Multibagger Shares: शेयर बाजार में निवेश करने पर जोखिम तो है, लेकिन इसके लेकिन इसके साथ ही यह जोखिम उठाने वाले निवेशकों को अपनी संपत्ति में तेजी से बढ़ाने का मौका भी देता है। कई शेयर तो ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले दो दशक में हजारों गुना का बंपर रिटर्न देकर अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। ऐसा ही एक शेयर श्री सीमेंट (Shree Cement) है, जिसने 2001 से अब तक अपने निवेशकों की संपत्ति में 770 गुना से भी अधिक का इजाफा किया है।
श्री सीमेंट के शेयर बुधवार 7 सितंबर को 8.43 फीसदी की उछाल के साथ 23,480 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि 6 जुलाई 2001 को जब NSE पर श्री सीमेंट के शेयरों में कारोबार शुरू हुआ, तब इसकी कीमत सिर्फ 30.30 पैसे थी। इस तरह जुलाई 2001 से अब तक श्री सीमेंट के शेयरों में करीब 77,391.75% का इजाफा हो चुका है।
इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 6 जुलाई 2001 को श्री सीमेंट के शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर करीब 7.75 करोड़ रुपये हो गई होती। यहां तक कि अगर किसी निवेशक ने महज 13,000 रुपये भी जुलाई 2001 में श्री सीमेंट में लगाया होगा, तो आज उसके एक लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 1 करोड़ 73 रुपये हो गई होगी।
श्री सीमेंट के शेयर के हालिया प्रदर्शन की बात करें, तो पिछले एक महीने में इसके शेयरों में 10.78% की तेजी आई है। हालांकि पिछले एक साल में इसके शेयरों की कीमत 23.75 फीसदी गिरी है। वहीं पिछले 5 सालों में इसने अपने निवेशकों को 25.30 फीसदी का रिटर्न दिया है।
श्री सीमेंट का मार्केट कैपिटलाइजेशन 84.58 हजार करोड़ है और यह एक लॉर्ज कैप शेयर है और निफ्टी के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 में शामिल है। श्री सीमेंट 1979 में वजूद में आई थी। इसका कारोबार इंडिया और यूएई में है। इंडिया में इसके 4 इंटिग्रेटेड प्लांट्स हैं। 1 प्लांट यूएई में है। इसकी कुल 9 ग्राइंडिंग यूनिट्स हैं। यह उत्तर भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनियों में से एक है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।