Stock market : एसबीआई सिक्योरिटीज में तकनीकी और डेरिवेटिव रिसर्च के हेड सुदीप शाह ने मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा है कि तकनीकी कारक निफ्टी में तेजी की भावना का संकेत दे रहे हैं। उनका मानना है कि निफ्टी के लिए 24650-24700 का जोन तत्काल रजिस्टेंस के रूप में काम करेगा। उनका यह भी कहना है कि अगर निफ्टी 24,700 से ऊपर जाकर मजबूती दिखाता है तो फिर ये 25,000 अंक तक के तेज उछाल के बाद शॉर्ट टर्म में 25,200 की ओर जाती दिख सकता है।
क्या बैंक निफ्टी इस हफ्ते तेजी तेजी पकड़ेगा?
इसके जवाब में सुदीप शाह ने कहा कि पिछले 9 कारोबारी सत्रों से बैंक निफ्टी 50,830-49,655 के दायरे में उतार-चढ़ाव कर रहा है। इस दौरान दो बार इंडेक्स ने 100-डे ईएमए स्तर के पास सपोर्ट प्राप्त किया और उसके बाद इसमें तेज उछाल दिखा जो तेजी का संकेत है। इसके अलावा, वीकली स्केल पर इंडेक्स ने लगातार दूसरे हफ्ते लॉन्ग लोअर शैडो के साथ समॉल बॉडी कैंडल बनाई हैं। 100-डे ईएमए स्तर पर खरीदारी के साफ संकेत दिखे हैं। इसलिए, सुदीप का मानना है कि बैंक निफ्टी मेंअगले कुछ कारोबारी सत्रों में तेजी आएगी। 50,800-50,900 पर बैंक निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट। 50,900 के स्तर से ऊपर जाने पर बैंक निफ्टी में 51,700 के स्तर तक तेज उछाल देखने को मिल सकता है। इसके बाद शॉर्ट टर्म में ये 52,300 तक पहुंच सकता है। नीचे की ओर इसके लिए 49,900-49,800 के जोन में तत्काल सपोर्ट दिख रहा है।
इस हफ्ते में निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए आपकी ट्रेडिंग रणनीति क्या होगी?
इसके जवाब में सुदीप शाह ने कहा कि बैंक निफ्टी की तुलना में निफ्टी मजबूत है। मौजूदा तेजी में आने वाले कुछ कारोबारी सत्रों में ये 24,700-24,750 तक जा सकता है। इसलिए, निफ्टी में कमाई के लिए बुल कॉल स्प्रेड रणनीति के इस्तेमाल की सलाह होगी। इस रणनीति के तहत ट्रेडर्स 24,550 स्ट्राइक कॉल को 144 रुपये पर खरीद सकते हैं और 24,700 स्ट्राइक कॉल को 72 रुपये पर बेच सकते हैं। अगर निफ्टी एक्सपायरी के दिन 24,550 से नीचे बंद होता है, तो इस रणनीति में अधिकतम नुकसान 72 अंक का हो सकता है। वहीं, वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी के 24,700 से ऊपर बंद होने पर इस रणनीति में अधिकतम 128 अंकों का फायदा हो सकता है।
क्या निफ्टी आईटी अपनी मौजूदा तेजी को बरकरार रख पाएगा?
इसके जवाब में सुदीप ने कहा कि पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी आईटी ने फ्रंटलाइन इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया है। निफ्टी की तुलना में निफ्टी आईटी का रेशियों चार्ट 20 सप्ताह के हाई पर है और हाल ही में इसमें कंसोलीडेशन ब्रेकआउट दिखा है, जो दर्शाता है कि आईटी सेक्टर शॉर्ट टर्म में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार है।
इसके अलावा, निफ्टी आईटी अपने शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। ये एवरेज तेजी के मूड में हैं। ये भी तेजी का संकेत है। डेली आरएसआई भी बुलिश जोन में है। ऐसे में शॉर्ट टर्म में इस इंडेक्स में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। निफ्टी आईटी 41,500 के स्तर को हासिल करने बाद 42,200 का स्तर हिट करता दिख सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।