Credit Cards

एक महीने में पैसे डबल! जून में रॉकेट की स्पीड से भागे ये 5 शेयर

Mulitbagger Stocks: शेयर बाजार में पिछले महीने यानी जून में काफी रौनक रही। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने इस दौरान नया शिखर छुआ। इस तेजी के चलते कई शेयरों की कीमत सिर्फ जून महीने में 100% यानी दोगुने से अधिक बढ़ गई। यहां हम आपको 5 ऐसे ही शेयरों के बारे में बता रहे हैं

अपडेटेड Jul 03, 2023 पर 10:28 PM
Story continues below Advertisement
JITF Infralogistics ने जून में निवेशकों को करीब 164.8 फीसदी का रिटर्न दिया

Mulitbagger Stocks: शेयर बाजार में पिछले महीने यानी जून में काफी रौनक रही। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने इस दौरान नया शिखर छुआ। विदेशी निवेशकों की ओर से निवेश बढ़ाने, महंगाई के मोर्चे पर राहत, बेहतर आर्थिक आंकड़े और एचडीएफसी के मर्जर सहित ऐसी कई वजहें रहीं, जिनके कारण जून में शेयर बाजार में तेजी का माहौल रहा। छोटे और मझोले शेयर भी इस तेजी में शामिल रहे। इस तेजी के चलते कई शेयरों की कीमत सिर्फ जून महीने में 100% यानी दोगुने से अधिक बढ़ गई। यहां हम आपको 5 ऐसे ही शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने जून महीने में अपने निवेशकों को 100% से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

1. जेआईटीएफ इन्फ्रालॉजिस्टिक्स (JITF Infralogistics)

यह एक वाटर सप्लाई और मैनेजमेंट कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 1,540 करोड़ रुपये है। जून महीने में इस शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 164.8 फीसदी का रिटर्न दिया। इसका दौरान इसके शेयरों की कीमत 214.50 रुपये से बढ़कर 567.90 रुपये के करीब पहुंच गई।

2. प्रोमैक्ट इम्पेक्स (Promact Impex)


यह एक पैकेजिंग कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 5.12 करोड़ रुपये है। जून महीने में इस शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 160 फीसदी का रिटर्न दिया। इसका दौरान इसके शेयरों की कीमत 3.20 रुपये से बढ़कर 7.87 रुपये के करीब पहुंच गई।

3. ब्लू चिप इंडिया (Blue Chip India)

यह एक इनवेस्टमेंट कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 3.04 करोड़ रुपये है। जून महीने में इस शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 142 फीसदी का रिटर्न दिया। इसका दौरान इसके शेयरों की कीमत 0.35 रुपये से बढ़कर 0.85 रुपये के करीब पहुंच गई।

यह भी पढ़ें- रिलायंस Jio ने लॉन्च किया जियो भारत फोन, कीमत सिर्फ ₹999, सिर्फ 123 रुपए में मिलेगा 14 GB डेटा

4. एस एंड एस पावर स्विचगियर (S&S Power Switchgear)

यह एक इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 34.34 करोड़ रुपये है। जून महीने में इस शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 137.55 फीसदी का रिटर्न दिया। इसका दौरान इसके शेयरों की कीमत 25.70 रुपये से बढ़कर 61.05 रुपये के करीब पहुंच गई।

5. ओमेगा इंटरएक्टिव टेक्नोलॉजीज (Omega Interactive Technologies)

यह एक सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 5.24 करोड़ रुपये है। जून महीने में इस शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 133 फीसदी का रिटर्न दिया। इसका दौरान इसके शेयरों की कीमत 42.88 रुपये से बढ़कर 99.85 रुपये के करीब पहुंच गई।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।