Multibagger stock picks : गेम चेंजर...जी हां जिनके आने से खेल के नियम बदल जाते हैं...नई चीजें शक्ल लेती है और पुरानी ढल जाती हैं...बिजनेस, खेल जगत, सिनेमा...किसी की भी बात कर लीजिए, हर किसी क्षेत्र में कभी-ना कभी बदलाव की ऐसी आंधी आती है कि पूरा का पूरा दौर बदल जाता है। क्रिकेट में सचिन आए तो खेल प्रेमियों के भगवान बन गए, फिल्मों में सलीम-जावेद के एंग्री यंग मैन किरदार से नए युग की शुरुआत हुई तो 'मैंने प्यार किया' से रोमांस का नया मौसम आया। वैसे ही जैसे, ग्लोबलाइजेशन से भारतीय इकोनॉमी की तस्वीर बदल गई। बिजनेस की दुनिया में नई सोच की धारा लगातार बह रही है। तभी तो नए कारोबार, स्टार्टअप्स से कुछ ऐसी कंपनियों का उदय हो रहा है, जो धमाल मचा रहे हैं किसी एंग्री यंग मैन की तरह। काफी Fiery नजर आ रहे हैं ये Young Stocks।