Get App

Multibagger Stocks: इन नई कंपनियों में है मल्टीबैगर बनने का दमखम, पोर्टफोलियो में जरूर करें शामिल

ग्लोबलाइजेशन से भारतीय इकोनॉमी की तस्वीर बदल गई। बिजनेस की दुनिया में नई सोच की धारा लगातार बह रही है। तभी तो नए कारोबार, स्टार्टअप्स से कुछ ऐसी कंपनियों का उदय हो रहा है, जो धमाल मचा रहे हैं किसी एंग्री यंग मैन की तरह। यहां आज हम ऐसे ही कुछ शेयरों की एक लिस्ट लेकर आए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 24, 2024 पर 9:44 PM
Multibagger Stocks: इन नई कंपनियों में है मल्टीबैगर बनने का दमखम, पोर्टफोलियो में जरूर करें शामिल
आज़ाद इंजीनिरिंग में सनी अग्रवाल की 2000 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। वर्तमान में ये शेयर 1626 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है

Multibagger stock picks : गेम चेंजर...जी हां जिनके आने से खेल के नियम बदल जाते हैं...नई चीजें शक्ल लेती है और पुरानी ढल जाती हैं...बिजनेस, खेल जगत, सिनेमा...किसी की भी बात कर लीजिए, हर किसी क्षेत्र में कभी-ना कभी बदलाव की ऐसी आंधी आती है कि पूरा का पूरा दौर बदल जाता है। क्रिकेट में सचिन आए तो खेल प्रेमियों के भगवान बन गए, फिल्मों में सलीम-जावेद के एंग्री यंग मैन किरदार से नए युग की शुरुआत हुई तो 'मैंने प्यार किया' से रोमांस का नया मौसम आया। वैसे ही जैसे, ग्लोबलाइजेशन से भारतीय इकोनॉमी की तस्वीर बदल गई। बिजनेस की दुनिया में नई सोच की धारा लगातार बह रही है। तभी तो नए कारोबार, स्टार्टअप्स से कुछ ऐसी कंपनियों का उदय हो रहा है, जो धमाल मचा रहे हैं किसी एंग्री यंग मैन की तरह। काफी Fiery नजर आ रहे हैं ये Young Stocks।

इन्हीं यंग स्टॉक्स पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े SMIFS के हेड ऑफ रिसर्च शरद अवस्थी और SBI Securities के सनी अग्रवाल।

शरद अवस्थी के पसंदीदा यंग स्टॉक्स

MTAR : MTAR में शरद अवस्थी की 2200 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। उनका मानना है कि ये साल अगले 1 साल में हासिल हो सकता है। कंपनी का 5 साल में 3,000 करोड़ रेवेन्यू का लक्ष्य है। वित्त वर्ष 2025 कंपनी में कंपनी की रेवेन्यू में 45-50 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। कंपनी की ग्रीन प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाने पर फोकस है। कंपनी क्लीन एनर्जी वर्टिकल में मौजूदगी बढ़ा रही है। इससे आगे फायदा होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें