Muthoot Finance में निवेश के लिए अब ये है टारगेट, जून तिमाही के नतीजे के बाद बदली एक्सपर्ट्स की स्ट्रैटेजी

Muthoot Finance Shares: गोल्ड लोन फाइनेंसिंग कंपनी मुथूट फाइनेंस को कवर करने वाले 25 एनालिस्ट्स में से 15 ने इसे खरीदने की सलाह दी तो 6 ने होल्ड और बाकी चार ने बेचने की सलाह दी है। कंपनी ने जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी कर दिए हैं और नतीजे आने के बाद ब्रोकरेज फर्म न सिर्फ इसकी रेटिंग अपग्रेड कर रहे हैं बल्कि टारगेट प्राइस भी बढ़ा रहे हैं

अपडेटेड Aug 14, 2025 पर 9:10 AM
Story continues below Advertisement
Muthoot Finance Shares: जून तिमाही के कारोबारी नतीजे आने के बाद ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले ने मुथूट फाइनेंस की रेटिंग को इक्वलवेट से बढ़ाकर ओवरवेट कर दिया है और टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है।

Muthoot Finance Shares: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले ने गोल्ड लोन फाइनेंसिंग कंपनी मुथूट फाइनेंस के शेयरों को अपग्रेड कर दिया है। जून तिमाही के कारोबारी नतीजे आने के बाद ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग को इक्वलवेट से बढ़ाकर ओवरवेट कर दिया है और टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। मॉर्गन स्टैनले ने तीन वजहों से इस पर और बुलिश रुझान अपनाया है। इसका आज कंपनी के शेयरों पर भी असर दिख सकता है। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो 14 अगस्त को डू जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे आने से पहले बीएसई पर इसके शेयर 1.04% की गिरावट के साथ ₹2608.45 (Muthoot Finance Share Price) पर बंद हुए थे।

Muthoot Finance के शेयरों का अब क्या है टारगेट प्राइस?

मॉर्गन स्टैनले ने जून तिमाही के कारोबारी नतीजे आने के बाद मुथूट फाइनेंस के शेयरों की रेटिंग को इक्वलवेट से ओवरवेट कर दी है। इसके अलावा टारगेट प्राइस भी ₹2880 से बढ़ाकर ₹2920 कर दी है।


तीन वजहों से और बुलिश हुआ Morgan Stanley

मॉर्गन स्टैनले ने मुथूट फाइनेंस पर और बुलिश रुझान की तीन वजहें बताई हैं। एक तो कंपनी के ईपीएस (प्रति शेयर आय) की ग्रोथ और ग्रुप-लीडिंग RoE (इक्विटी पर रिटर्न) , दूसरा लिस्टेड प्रतिस्पर्धियों के बीच जारी कटौती के विपरीत अपग्रेड को लेकर सभी के समर्थन, तीसरा बैड लोन बढ़ने की संभावना के बावजूद नहीं के बराबर एसेट क्वालिटी का रिस्क।

बाकी ब्रोकरेज फर्मों का क्या है रुझान?

जेफरीज ने मुथूट फाइनेंस का टारगेट प्राइस ₹2,660 से बढ़ाकर ₹2,950 कर दिया है। जेफरीज के मुताबिक गोल्ड की कीमतों में तेज़ी और एलटीवी में बढ़ोतरी की गुंजाइश मुथूट के हेल्दी लोन ग्रोथ को बढ़ावा देगी। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि बढ़ते व्यापक दबाव के बीच यह शेयर सुरक्षित दांव बना हुआ है। जेफरीज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2026-28 के बीच इसका शुद्ध मुनाफा सालाना 23% और इक्विटी पर रिटर्न (RoE) 21% की चक्रवृद्धि रफ्तार से बढ़ सकता है।

वहीं दूसरी तरफ मोतालाल ओसवाल ₹2,790 के टारगेट प्राइस के साथ मुथूट फाइनेंस को लेकर न्यूट्रल बना हुआ है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि गोल्ड लोन को लेकर आउटलुक बेहतर है जिसे असुरक्षित लोन की सीमित उपलब्धता से सपोर्ट मिलेगा और कंपनी अपने हेल्दी ग्रोथ मोमेंटम को बनाए रख सकती है। हालांकि इसके बावजूद ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि चूंकि इसका शेयर वित्त वर्ष 2027 की अनुमानित बुक वैल्यू के हिसाब से 2.4 गुना भाव पर है तो सभी पॉजिटिव इसमें शामिल हो चुके हैं।

कैसी रही जून तिमाही?

मुथूट फाइनेंस के लिए जून तिमाही सभी मोर्चे पर उम्मीद से बेहतर रही। इसका ओवरऑल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) सालाना आधार पर 42% बढ़कर ₹1.2 लाख करोड़ और गोल्ड लोन एयूएम 40% की तेजी के साथ ₹1.13 लाख करोड़ पर पहुंच गया। एसेट क्वालिटी में अच्छा सुधार दिखा और तिमाही आधार पर इसका ग्रास स्टेज 3 एसेट्स 3.41% से सुधरकर 2.58% और नेट स्टेज 3 एसेट्स 2.79% से 2.1% पर आ गया। इसके अलावा बोर्ड ने मुथूट मनी में ₹500 करोड़ के अतिरिक्त इक्विटी निवेश को भी मंजूरी दी है जोकि इसके ओवरऑल एयूएम का 4% है। इसके अलावा मुथूट होमफाइनेंस में भी ₹200 करोड़ के निवेश को मंजूरी दी है जो इसके ओवरऑल एयूएम का 2% है।

Muthoot Finance Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा 90% बढ़ा, रेवेन्यू में भी इजाफा

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Aug 14, 2025 8:58 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।