Credit Cards

Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स ने इन 11 नए शेयरों पर लगाया दांव, क्या आपने भी है खरीदा?

Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स ने सितंबर महीने के दौरान अपने पोर्टफोलियो में 11 नए स्टॉक्स जोड़े। इनमें बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड सबसे अधिक निवेश वाला स्टॉक रहा। म्यूचुअल फंड्स ने सितंबर महीने में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के 11.29 करोड़ शेयर खरीदे, जिसकी कुल कीमत लगभग 1,740 करोड़ रुपये रही। इसके बाद पीएन गाडगिल ज्वेलर्स और स्पाइसजेट लिमिटेड का स्थान रहा

अपडेटेड Oct 16, 2024 पर 11:18 PM
Story continues below Advertisement
Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स ने कई कंपनियों के आईपीओ प्रक्रिया में भी जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई

Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स ने सितंबर महीने के दौरान अपने पोर्टफोलियो में 11 नए स्टॉक्स जोड़े। इनमें बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड सबसे अधिक निवेश वाला स्टॉक रहा। म्यूचुअल फंड्स ने सितंबर महीने में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के 11.29 करोड़ शेयर खरीदे, जिसकी कुल कीमत लगभग 1,740 करोड़ रुपये रही। इसके बाद पीएन गाडगिल ज्वेलर्स और स्पाइसजेट लिमिटेड का स्थान रहा, जिनमें उन्होंने क्रमशः 483 करोड़ रुपये और 305 करोड़ रुपये का निवेश किया।

म्यूचुअल फंड्स ने कई कंपनियों के आईपीओ प्रक्रिया में भी जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई। इसके तहत उन्होंने क्रॉस लिमिटेड (110 करोड़ रुपये), वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया लिमिटेड (68.94 करोड़ रुपये), नॉर्दर्न आर्क कैपिटल (37 करोड़ रुपये), केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड (20 करोड़ रुपये), और डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड (18.15 करोड़ रुपये) में निवेश किया।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस और पीएन गाडगिल ज्वेलर्स में म्यूचुअल फंड्स ने अधिकतर पैसा उनके एंकर बुक्स के जरिए लगाया। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 9 सितंबर को लिस्ट हुए और यह अपने 70 रुपये के इश्यू प्राइस से करीब 135 प्रतिशत बढ़ गया। इसी तरह PN गाडगिल ज्वेलर्स के शेयर 17 सितंबर को लिस्ट हुए और पहले ही दिन इसमें करीब 65 प्रतिशत की तेजी देखी गई।


बजाज हाउसिंग फाइनेंस में कुल 21 म्यूचुअल फंड्स ने निवेश किया, जबकि पीएन गाडगिल में 10 फंड्स ने हिस्सेदारी ली। इसके अलावा Kross Ltd में 9 फंड्स ने , वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया लिमिटेड और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल में 4-4 फंड्स ने, KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड में 2 फंड्स ने और डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड में 1 फंड ने शेयर खरीदे।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस में सबसे बड़ा निवेशक इजलवाइस म्यूचुअल फंड रहा, जिसने 314 करोड़ रुपये का निवेश किया। उसके बाद HDFC म्यूचुअल फंड और SBI म्यूचुअल फंड ने क्रमशः 248 करोड़ और 206 करोड़ रुपये का निवेश किया। अन्य प्रमुख खरीदारों में ICICI प्रूडेंशियल, कोटक महिंद्रा, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, एक्सिस, और निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड्स शामिल थे।

स्पाइसजेट में भी सितंबर महीने के दौरान घरेलू और विदेशी दोनों म्यूचुअल फंडों ने अच्छी दिलचस्पी दिखाई। कंपनी ने अपने QIP के जरिए 3,000 करोड़ जुटाए हैं। इस QIP में टाटा, बंधन, यूनियन, ITI और ग्रो म्यूचुअल फंड्स ने भाग लिया।

इनके अलावा म्यूचुअल फंड्स ने सितंबर महीने के दौरान जिन शेयरों में निवेश किया, उनमें जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा (₹36 करोड़), केमटेक इंडस्ट्रियल वॉल्व्स (₹2.8 करोड़), और इमैजिका वर्ल्ड एंटरटेनमेंट लिमिटेड (₹2.5 करोड़) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- कंपनी को मिला 2 बुलेट ट्रेन बनाने का कॉन्ट्रैक्ट, शेयर खरीदने की मची लूट, 4% से अधिक बढ़ा भाव

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।