Mutual Fund : म्यूचुअल फंड कंपनियों ने पिछले महीने यानी मई में शेयरों में 2400 करोड़ रुपये लगाए हैं। इससे पहले अप्रैल में उन्होंने शेयरों से निकासी की थी। ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) ग्रोथ के मजबूत आंकड़ों, इन्फ्लेशन के नियंत्रित स्तर पर आने और अर्थव्यवस्था में लिक्विडिटी का स्तर संतुलित होने के बीच म्यूचुअल फंड शेयरों में निवेश कर रहे हैं। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के आंकड़ों के अनुसार म्यूचुअल फंड कंपनियों ने मई में शेयरों में शुद्ध रूप से 2,446 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि अप्रैल में उन्होंने 4,533 करोड़ रुपये की निकासी की थी।