Get App

Axis MF से जुड़ी जांच का बढ़ाया गया दायरा, घेरे में आए सभी एनालिस्ट्स: एक्सिस बैंक के MD और सीईओ

Axis Bank के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी ने मंगलवार को बताया कि एक्सिस म्यूचुअल फंड में अनियमितताओं को लेकर चल रही जांच के दायरे को बढ़ाया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 24, 2022 पर 2:54 PM
Axis MF से जुड़ी जांच का बढ़ाया गया दायरा, घेरे में आए सभी एनालिस्ट्स: एक्सिस बैंक के MD और सीईओ
अमिताभ चौधरी, एक्सिस बैंक (Axis Bank) के एमडी और सीईओ

एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) में अनियमितताओं को लेकर चल रही जांच के दायरे को बढ़ाया गया है। एक्सिस बैंक (Axis Bank) के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी (Amitabh Chaudhry) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्विट्जरलैंड के दावोस शहर में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉकिम फोरम में भाग लेने पहुंचे अमिताभ चौधरी ने हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV18 के साथ बातचीत में कहा कि यह सिर्फ यह सुनिश्चित करने के लिए है कि जांच में कुछ भी और कोई भी व्यक्ति छूट न जाए।

उन्होंने बताया, "जांच के घेरे में आया एक शख्स फंड मैनेजर होने के साथ इक्विटी एनालिस्ट भी था। ऐसे में यह अहम हो जाता है कि हम सभी एनालिस्ट्स को देखें। इसलिए हमने जांच के दायरे को बढ़ा दिया है।" अमिताभ चौधरी ने बताया कि फंड हाउस अभी भी कुछ चीजों की जांच कर रहा है, ऐसे में जांच अभी चार-छह सप्ताह तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जांच में अभी तक फंड हाउस को जो भी अनियमितता मिली है उन पर कार्रवाई की गई है।

एक्सिस म्यूचुअल फंड ने हाल ही में फंड हाउस के मुख्य डीलर और फंड मैनेजर वीरेश जोशी और फंड मैनेजर व इक्विटी एनालिस्ट दीपक अग्रवाल को बर्खास्त करते हुए उनकी सेवाएं समाप्त करने का ऐलान किया था। इससे पहले मनीकंट्रोल ने 6 मई की एक रिपोर्ट में बताया था कि एक्सिस म्यूचुअल फंड ने जोशी और अग्रवाल को अनियमितता बरतने के आरोप में अपनी 7 स्कीमों के फंड मैनेजर की भूमिका से हटा दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें