एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) में अनियमितताओं को लेकर चल रही जांच के दायरे को बढ़ाया गया है। एक्सिस बैंक (Axis Bank) के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी (Amitabh Chaudhry) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्विट्जरलैंड के दावोस शहर में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉकिम फोरम में भाग लेने पहुंचे अमिताभ चौधरी ने हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV18 के साथ बातचीत में कहा कि यह सिर्फ यह सुनिश्चित करने के लिए है कि जांच में कुछ भी और कोई भी व्यक्ति छूट न जाए।