Bajaj Life लाई BSE 500 Enhanced Value 50 Pension Index Fund, क्या है खास

पोर्टफोलियो को तिमाही आधार पर रीबैलेंस्ड किया जाएगा। मार्केट पार्टिसिपेंट्स का कहना है कि इस तरह के इंडेक्स-लिंक्ड पेंशन फंड्स की शुरुआत इंडस्ट्री में एक तेजी से बढ़ रहा नया ट्रेंड है। नया पेंशन इंडेक्स फंड एक फ्लेक्सी-कैप इंडेक्स में एक्सपोजर उपलब्ध कराता है

अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 4:50 PM
Story continues below Advertisement
बजाज लाइफ BSE 500 एनहैंस्ड वैल्यू 50 पेंशन इंडेक्स फंड लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप सेगमेंट के शेयरों में पैसा इनवेस्ट करेगा।

बजाज लाइफ इंश्योरेंस (Bajaj Life Insurance) ने अपने नए फंड ऑफर (NFO)- बजाज लाइफ BSE 500 एनहैंस्ड वैल्यू 50 पेंशन इंडेक्स फंड को लॉन्च किया है। यह NFO 16 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा और कंपनी के बजाज लाइफ स्मार्ट पेंशन प्लान (ULIP) के तहत एक्सक्लूसिव तरीके से उपलब्ध होगा। इस फंड का मकसद वैल्यू-बेस्ड इनवेस्टमेंट अप्रोच के जरिए निवेशकों को मार्केट से लिंक्ड रिटायरमेंट फंड बनाने में मदद करना है।

इस फंड को एनहैंस्ड वैल्यू पैरामीटर्स जैसे कि बुक-टू-प्राइस, अर्निंग्स-टू-प्राइस और सेल्स-टू-प्राइस रेशियो का इस्तेमाल करके उन शेयरों की पहचान करने के लिए बनाया गया है, जो फंडामेंटली मजबूत हैं, लेकिन जिनकी वैल्यूएशन कम है। यह फंड लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप सेगमेंट के शेयरों में पैसा इनवेस्ट करेगा।

पोर्टफोलियो को तिमाही आधार पर रीबैलेंस्ड किया जाएगा। यह एक फ्लेक्सी-कैप इंडेक्स में एक्सपोजर उपलब्ध कराता है, जिसका 5 साल का रिटर्न 36.3 प्रतिशत और 7 साल का रिटर्न 24.6 प्रतिशत रहा है।


बीमा कंपनियां बढ़ा रही हैं यूनिट-लिंक्ड प्रोडक्ट

मार्केट पार्टिसिपेंट्स का कहना है कि इस तरह के इंडेक्स-लिंक्ड पेंशन फंड्स की शुरुआत इंडस्ट्री में एक तेजी से बढ़ रहा नया ट्रेंड है। इसके तहत बीमा कंपनियां, निवेशकों को अधिक पारदर्शी, नियम-बेस्ड निवेश विकल्प देने के लिए यूनिट-लिंक्ड प्रोडक्ट बढ़ा रही हैं। बजाज लाइफ इंश्योरेंस के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर श्रीनिवास राव रावुरी के मुताबिक, बजाज लाइफ BSE 500 एनहैंस्ड वैल्यू 50 पेंशन इंडेक्स फंड का उद्देश्य रिटायरमेंट प्लान में वैल्यू निवेश के अनुशासित ढांचे को लाना है। यह निवेशकों को इक्विटी बाजारों के माध्यम से भारत की दीर्घकालिक विकास गाथा का हिस्सा बनने के लिए स्ट्रक्चर्ड रूट प्रदान करता है।

Stock Split: 5 छोटे शेयरों में टूटेगा यह स्टॉक, कीमत 4% लुढ़की; कंपनी का Q2 में मुनाफा 14% गिरा

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।