Stock Split: 5 छोटे शेयरों में टूटेगा यह स्टॉक, कीमत 4% लुढ़की; कंपनी का Q2 में मुनाफा 14% गिरा

Ajmera Realty and Infra India Stock Split: सितंबर 2025 तिमाही में अजमेरा रियल्टी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 221 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का मार्केट कैप 4000 करोड़ रुपये के करीब है। कंपनी जून 2009 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी

अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 16:30
Story continues below Advertisement
रियल एस्टेट कंपनी अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया ने जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के नतीजों की घोषणा के साथ स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया है। कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1 शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में तोड़ने वाली है।

प्रपोजल पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी समेत अन्य रेगुलेटरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है। स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी नहीं हुई है। कंपनी का मार्केट कैप 4000 करोड़ रुपये के करीब है।

अजमेरा रियल्टी का शेयर 6 नवंबर को BSE पर लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1011.25 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 68.23 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

शेयर 2 साल में 171 प्रतिशत और 6 महीनों में 32 प्रतिशत चढ़ा है। 3 महीनों में इसने 11 प्रतिशत की तेजी देखी है। Ajmera Realty जून 2009 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी।

कंपनी का सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30.37 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 35.35 करोड़ रुपये था।

अजमेरा रियल्टी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 221 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर 2024 तिमाही के रेवेन्यू 204 करोड़ रुपये से 8 प्रतिशत ज्यादा है।

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 753.11 करोड़ रुपये रहा था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 125.95 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।