Defence Mutual Funds: पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इस ऑपरेशन के तहत पीओके समेत पाकिस्तान के 9 स्थानों पर भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इसने डिफेंस शेयरों की चमक बढ़ा दी और डिफेंस म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों की झोली भर दी। वैल्यू रिसर्च डेटा के मुताबिक डिफेंस म्यूचुअल फंड्स ने एक महीने में 13.67% से 18.75% तक रिटर्न दिया। औसतन इसने करीब 17.7 फीसदी रिटर्न दिया। अधिकतर डिफेंस म्यूचुअल फंड्स निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स को ट्रैक करते हैं।
इन फंडों ने दिया शानदार रिटर्न
ब्रोडर लेवल पर इक्विटी मार्केट लगभग फ्लैट रहा या हल्की तेजी आई। वहीं डिफेंस म्यूचुअल फंड में शानदार रैली आई। इसे डिफेंस प्रोडक्शन, एवियानिक्स और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी से सपोर्ट मिला। यहां एक महीने में तगड़ा रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताया जा रहा है। इसमें HDFC डिफेंस फंड को छोड़ बाकी सभी इंडेक्स आधारित हैं।
6 महीने में काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है रिटर्न
ऐसा नहीं है कि डिफेंस म्यूचुअल फंड्स का परफॉर्मेंस लगातार अच्छा रहा हो। पिछले कुछ महीने से इसमें भारी वोलैटिलिटी दिखाई दी है। दिसंबर 2024 में हाई पर जाने के बाद जनवरी और फरवरी 2025 में तेज गिरावट दिखी थी। हालांकि फिर अप्रैल में स्थिति सुधरी और फिर मई में ऑपरेशन सिंदूर और सरकारी खर्च ने इसे रॉकेट बना दिया।
किन शेयरों की तेजी ने बढ़ाया रिटर्न
डिफेंस फंड के इस तेजी की वजह है कि निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स कि कुछ शेयर सिर्फ एक महीने के 30 से 40 फीसदी तक उछल गए। यहां रॉकेट बनने वाले कुछ स्टॉक्स की डिटेल दी जा रही है।
बढ़ रहा निवेशकों का भरोसा
यहां डिफेंस म्यूचुअल फंड्स की कुछ स्कीम के बारे में उनके AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) के साथ बताया जा रहा है। इन हेल्दी आंकड़ों से समझ सकते हैं कि निवेशकों का भरोसा कितना इन स्कीमों पर कितना मजबूत है।