Credit Cards

Mutual Funds: 2025 में अबतक फायदे में रही 70% स्कीमें, गोल्ड और डिफेंस फंड्स ने दिए 30% से ज्यादा रिटर्न

Mutual Funds: भारतीय म्यूचुअल फंड्स के लिए साल 2025 अब तक काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। लेकिन इसके बावजूद करीब 70% फंड्स ने इस साल अब तक (YTD) पॉजिटिव रिटर्न्स दिए हैं। इक्विटी म्यूचुअल फंड में जहां मोटे तौर पर कमजोर प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं गोल्ड, डिफेंस और BFSI (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस) से जुड़े फंड्स ने निवेशकों को राहत दी है

अपडेटेड May 31, 2025 पर 7:55 PM
Story continues below Advertisement
Mutual Funds: गोल्ड फंड्स ने औसतन 24% का YTD रिटर्न दिया है

Mutual Funds: भारतीय म्यूचुअल फंड्स के लिए साल 2025 अब तक काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। लेकिन इसके बावजूद करीब 70% फंड्स ने इस साल अब तक (YTD) पॉजिटिव रिटर्न्स दिए हैं। इक्विटी म्यूचुअल फंड में जहां मोटे तौर पर कमजोर प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं गोल्ड, डिफेंस और BFSI (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस) से जुड़े फंड्स ने निवेशकों को राहत दी है।

इंडेक्स में सुस्ती, फंड्स में तेजी

निफ्टी 50 इंडेक्स में 1 जनवरी से 28 मई 2025 तक सिर्फ 4.68% की तेजी देखी गई है। वहीं, निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में इस दौरान 0.46% की मामूली गिरावट आई है और Nifty स्मॉलकैप 250 इंडेक्स ने 5.89% की गिरावट झेली है। साल की शुरुआत में हालात और भी खराब थे। Nifty 50 में 9% तक की गिरावट और मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स में 26% तक का गोता लगते हुए देखने को मिला था।

तल्ख हालात, लेकिन फंड मैनेजर सतर्क


फिसडॉम वेल्थटेक के रिसर्च हेड नीरव करकड़ा ने बताया, "यह गिरावट एक हेल्दी करेक्शन का हिस्सा थी। इससे वैल्यूएशन सस्ते हुए और चुनिंदा सेक्टर्स में शानदार अवसर मिले, जिनका फायदा थीमैटिक फंड्स ने भुनाया।" ACE MF डेटा के मुताबिक, भारत में करीब 1,800 म्यूचुअल फंड स्कीमें हैं। इनमें से करीब 1,650 फंड्स का ट्रैक रिकॉर्ड पांच महीने से पहले का है, जिनमें से 1162 स्कीमों ने इस साल अब तक YTD आधार पर पॉजिटिव रिटर्न दिए हैं।

गोल्ड बना सबसे चमकता सितारा

2025 में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला फंड रहा 'DSP वर्ल्ड गोल्ड फंड ऑफ फंड'। यह एक ग्लोबल फंड है, जिसने गोल्ड और गोल्ड माइनिंग से जुड़ी कंपनियों में निवेश किया है। इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय सोने की कीमतों में पिछले पांच महीनों में आई 25% से अधिक की उछाल रही।

घरेलू स्तर पर भी गोल्ड फंड्स ने औसतन 24% का YTD रिटर्न दिया है। Motilal Oswal Private Wealth की रिपोर्ट बताती है कि टैरिफ वॉर, भू-राजनीतिक तनाव, शेयर बाजार में अस्थिरता और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी से सोने की कीमतों में उछाल आई है।

डिफेंस फंड्स में दमदार रैली

2025 का अब तक सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाला फंड कैटेगरी रहा डिफेंस सेक्टर, जिसने 30% से ज्यादा का औसत रिटर्न दिया है। इस तेजी की वजह भारत-पाक युद्ध और सरकार की ओर से 54,000 करोड़ रुपये के डिफेंस ऑर्डर्स को मंजूरी देना रही। निवेशकों की भावनाओं में सुधार ने भी डिफेंस स्टॉक्स को रफ्तार दी।

BFSI फंड्स ने भी किया आकर्षित

बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस सेक्टर से जुड़े फंड्स ने औसतन 8% YTD रिटर्न दिया है। क्रेडेंस वेल्थ के संस्थापक कीर्तन शाह ने कहा, "मार्च 2025 के आसपास कई प्रमुख बैंक कोरोना के पहले के वैल्यूएशन पर उपलब्ध थे। ऐसे में वैल्यू इनवेस्टिंग का मौका साफ था।"

यह भी पढ़ें- अमेरिका के बॉन्ड मार्केट में आने वाला है बड़ा 'संकट', JP मॉर्गन के सीईओ ने दी चेतावनी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।