मार्च 2020 के आई भारी रैली के बाद पिछले 1 महीने से भारतीय बाजारों में दबाव देखने को मिल रहा है। हालांकि अब तक चुनिंदा लॉर्जकैप शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया है और अपने निवेशकों को मालामाल किया है। यहां हम म्यूचुअल फंडों के पोर्टफोलियो में शामिल ऐसे टॉप लॉर्जकैप शेयरों की सूची दे रहे हैं जिनमें पिछले 1 साल में 400 फीसदी की तेजी देखने को मिली। ये आंकड़े AMFI के मार्केट कैप क्लासिफिकेशन पर आधारित है।
Adani Gas- इस स्टॉक में 30 नवंबर 2021 तक म्यूचुअल फंडों का निवेश 38 करोड़ रुपये था। यह स्टॉक मोतीलाल ओसवला मिडकैप 100 ETF, IIFL Quant Fund और Nippon India Nifty Midcap 150 Index Fund के पोर्टफोलियो में शामिल है। इस स्टॉक में पिछले 1 साल में 414 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। यह स्टॉक 9 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल है।
Adani Transmission- 30 नवंबर तक इस Adani Transmission में म्यूचुअल फंडों का निवेश 263 करोड़ रुपये था। यह स्टॉक निफ्टी 50 में भी शामिल है। जिसके चलते यह स्टॉक इंडेक्स फंडों और ऐसे ETFs में भी शामिल है जो इंडेक्स को ट्रैक करते हैं। Quant ESG Equity, SBI Multi Asset Allocation और ITI Small Cap Fund जैसे करीब 24 म्यूचुअल फंड स्कीमों में यह स्टॉक शामिल है। इस स्टॉक ने इस साल अब तक 329 फीसदी का रिटर्न दिया है।
Adani Enterprises- 30 नवंबर 2021 तक इस स्टॉक में म्यूचुअल फंडों का 1,258 करोड़ रुपये का निवेश है। इस स्टॉक में 56 म्यूचुअल फंडों का निवेश है जिसमें Quant AMC ,PGIM India Equity Savings, UTI Nifty 200 Momentum 30 Index Fund और Aditya Birla SL Equity Savings Fund के नाम शामिल है। इस स्टॉक ने इस साल अब तक 289 फीसदी का रिटर्न दिया है।
Tata Steel- 30 नवंबर 2021 तक इस स्टॉक में म्यूचुअल फंडों का10,563 करोड़ रुपये का निवेश रहा था। यह स्टॉक 238 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल है। इस साल अब तक इसने 184 फीसदी का रिटर्न दिया है।
Tata Motors- 30 नवंबर 2021 तक इस स्टॉक में म्यूचुअल फंडों का . 9,415 करोड़ रुपये का निवेश रहा था। इस स्टॉक 197 म्यूचुअल फंडों ने निवेश कर रखा है। जिसमें UTI Transportation & Logistics Fund, Axis Value Fund और UTI Nifty200 Momentum 30 Index Fund के नाम शामिल है। इस साल अब तक इसने 178 फीसदी का रिटर्न दिया है।
Vedanta- 30 नवंबर 2021 तक इस स्टॉक में म्यूचुअल फंडों का 1,262 करोड़ रुपये का निवेश रहा था। इस स्टॉक में 65 म्यूचुअल फंडों ने निवेश कर रखा है। जिसमें Quant AMC, ICICI Pru Commodities Fund, UTI Nifty200 Momentum 30 Index Fund और Tata Resources & Energy Fund के नाम शामिल है। इस साल अब तक इसने 143 फीसदी का रिटर्न दिया है।