पिछले 18 महीनों में भारतीय इक्विटी बाजार में निवेशकों का रेला देखने को मिला है। जिसके चलते फाइनेंशियल मार्केट में कई गुने की बढ़ोतरी आई है। अक्टूबर में रिकॉर्ड हाई लगाने वाले इक्विटी बाजार की तरह ही म्यूचुअल फंडों में होने वाले निवेश में भी जोरदार तेजी देखने को मिली है। हाल के दिनों में आए कुछ आईपीओ में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की है। यह इस बात का संकेत है कि अब तक जोखिम से बचने वाला और एफडी जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों पर निर्भर रहने वाला भारतीय निवेशक वर्ग अब म्यूचुअल फंड और सीधे इक्विटी निवेश जैसे ज्यादा जोखिम वाले निवेश विकल्पों की तरफ आकर्षित हो रहा है।
म्यूचुअल फंड में बढ़ता निवेश
नवंबर 2021 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में होने वाले निवेश में महीने दर महीने आधार पर 21 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। नवंबर में म्यूचुअल फंड में आनेवाला नेट इनफ्लो 46,165 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि अक्टूबर 2021 में 38,275 करोड़ रुपये पर रहा था।
IDBI Capitalकी रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर 2021 में डेट आधारित स्कीमों में सबसे ज्यादा 14,900 करोड़ रुपये आते दिखें हैं, जबकि अक्टूबर में इस तरह की स्कीमों में 11,902 करोड़ रुपये आते दिखे थे। महीने दर महीने आधार पर नवंबर में डेट आधारित स्कीमों में आनेवाला इनफ्लो 20 फीसदी ज्यादा रहा है। नवंबर महीने में निवेशकों के लिए एसआईपी दूसरा सबसे पसंदीदा निवेश विकल्प रहा है।
नवंबर में एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंडों में 11,005 करोड़ रुपये का निवेश आता दिखा है जो कि अक्टूबर में 10,519 करोड़ रुपये पर रहा था। निवेश के लिहाज से नवंबर महीने में ग्रोथ /इक्विटी आधारित स्कीम नवंबर में तीसरे नंबर पर रहे हैं। इस अवधि में इस तरह की स्कीमों में 10,687 करोड़ रुपये आते दिखे हैं जबकि अक्टूबर में इस तरह की स्कीमों में 5,079 करोड़ रुपये का निवेश आता दिखा था।
इसी तरह हाइब्रिड स्कीमों में नवंबर में 9,422 करोड़ रुपये का निवेश आया है जो कि अक्टूबर में 10,437 करोड़ रुपये पर रहा था। गोल्ड को छोड़कर दूसरे ईटीएफ में नवंबर महीने में 6,483 करोड़ रुपये का निवेश आया है जबकि इस अवधि में गोल्ड ईटीएफ में 682 करोड़ रुपये का निवेश आया है।
विदेशों में होने वाले फंड ऑफ फंड (FOF)निवेश में नवंबर महीने में मासिक आधार पर 78 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि नवंबर में FOF निवेश 338 करोड़ रुपये रहा है जो कि अक्टूबर में 1,514 करोड़ रुपये रहा था।
घरेलू फंड बनाम विदेशी संस्थागत निवेशक
नवंबर 2021 में घरेलू फंड नेट इक्विटी बायर रहे है। घरेलू फंडों ने नवंबर में 24,121 करोड़ रुपये का निवेश किया है जबकि अक्टूबर में इन्होंने घरेलू बाजार में 5,865 करोड़ रुपये का निवेश किया था। दूसरी तरफ नवंबर महीने में एफआईआई नेट सेलर रहे हैं। नवंबर में इन्होंने करीब 5,710 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। गौरतलब है कि अक्टूबर 2021 में एफआईआई ने 17,034 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी।
नई लिस्टिंग कंपनियों पर म्यूचुअल फंड रहे मेहरबान
Edelweiss Research की एक रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर महीने में म्यूचुअल फंड नई लिस्टिंग वाली कंपनियों पर मेहरबान रहे हैं। नई लिस्टिंग वाली कंपनियों में नवबंर महीनों में म्युचुअल फंड ने 4,050 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इनमें भी PB Fintech 1,350 करोड़ रुपये के निवेश के साथ नंबर एक पर रही है जबकि Paytm (One97 Communications) में म्यूचुअल फंडों ने इस अवधि में 980 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
इसी तरह Go Fashion में म्यूचुअल फंडों ने नवंबर महीने में 660 करोड़ रुपये, Latent View Analytics में 570 करोड़ रुपये, SJS Enterprises में 200 करोड़ रुपये , Tarsons Products में 180 करोड़ रुपये और Sapphire Foods में म्युचुअल फंडों की तरफ से 110 करोड़ रुपये आते दिखे हैं।