Groww के लिए अपना पहला इंडेक्स फंड लॉन्च करने का रास्ता खुल गया है। कंपनी ने 7 सितंबर को इसका ऐलान किया। उसने 7 सितंबर को कहा कि पहला इंडेक्स फंड लॉन्च करने के लिए उसे SEBI की मंजूरी मिल गई है। इसका नाम Groww Nifty Total Markets Index Fund होगा। ग्रो ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकिंग फर्म है। वह अपने पहले इंडेक्स फंड का एनएफओ पेश करेगी। ग्रो के को-फाउंडर ललित केशर ने ट्विटर (अब X) पर इस बारे में बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Groww Mutual Fund ने 5 सितंबर को इंडेक्स फंड लॉन्च करने के लिए सेबी को ड्राफ्ट डॉक्युमेंट्स सब्मिट किए थे।
म्यूचुअल फंड कंपनी अपने नए फंड के लिए न्यू फंड ऑफर पेश करती है। ग्रो का यह ऐलान Zerodha के दो नए फंड के ऐलान के तीन बाद आया है। जीरोधा भी एक ऑनलाइ न स्टॉक ब्रोकिंग फर्म है। यह जीरोधा टैक्स सेवर (ELSS) निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 इंडेक्स फंड और जीरोधा निफ्टी लार्जकैप मिडकैप 250 इंडेक्स फंड लॉन्च करेगी। यह फंड्स जीरोधा की एएमसी कंपनी Zerodah Asset Management Ltd करेगी।
Groww को सितंबर 2021 में Indiabulls Asset Management Company (AMC) और Indiabulls Trustee Company के अधिग्रहण के लिए कॉम्पटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) की मंजूरी मिली थी। ग्रो ने मई 2023 में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के म्यूचुअल फंड बिजनेस में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। यह डील 175.62 करोड़ रुपये में हुई थी। सेबी ने जून 2023 में पेटीएम, जीरोधा और ग्रो जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के रेगुलेशन के लिए सर्कुलर जारी किया था। ये कंपनियां म्यूचुअल फंड्स के डायरेक्ट प्लान में इनवेस्ट करने की सुविधा देती हैं। इन्हें एग्जिक्यूशन-ओनली प्लेटफॉर्म कहा जाता है।