एक्टिव और पैसिव इन्वेस्टिंग के बीच अंतर की एक लाइन खीचने वाली स्मार्ट बीटा स्ट्रैटजी भारत में अपनी पहचान बना रही है। हाल के दिनों में एनएसई ने कई इस तरह के फैक्टर सूचकांक लॉन्च किए हैं जो वैल्यू, अल्फा, वोलैटिलिटी और मोमेंटम पर आधारित हैं। म्यूचुअल फंडों ने भी इन सूचकांकों को ट्रैक करने वाले तमाम स्कीम लॉन्च किए हैं। इसी तरह की एक स्कीम पिछले साल कोटक म्यूचुअल फंड ने भी लॉन्च की थी जिसका नाम Kotak Nifty Alpha 50 ETF (KNA50) है।
निफ्टी अल्फा 50 इंडेक्स ने एनएसई पर लिस्टेड हाई अल्फा वाली सिक्योरिटीज के प्रदर्शन का आकंलन किया जाता है। इस इंडेक्स में हाई अल्फा वाले 50 स्टॉक्स शामिल होते हैं। जिसकी गणना पिछले 1 साल के प्राइस डेटा के आधार पर की जाती है। इन स्टॉक्स का चुनाव ऐसे 300 टॉप कंपनियों में से किया जाता है जिनका पिछले 6 महीने का औसत फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन और औसत डेली टर्नओवर सबसे ज्यादा होता है।
Kotak Mahindra AMC के अभिषेक बिसेन का कहना है कि अल्फा 50 इंडेक्स की दुनिया बहुत बड़ी है। इनमें करीब 300 स्टॉक्स का चुनाव किया जाता है। अल्फा 50 की तुलना में दूसरे अल्फा इंडेक्स में सिर्फ 100 या 200 स्टॉक्स में से ही चुनाव किया जाता है। अपनी आक्रामक निवेश रणनीति के चलते ल़ॉन्ग टर्म में इसने ब्रॉडर मार्केट के सूचकांक की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। यह हाई रिस्क हाई रिटर्न निवेश रणनीति पर आधारित है जो ऐसे निवेशकों के लिए सही है जो ज्यादा जोखिम ले सकते हैं।
आइए देखते हैं कि स्मॉलकैप स्कीमों की होल्डिंगों में इस तरह के हाई अल्फा वाले कौन से शेयर शामिल हैं । यहां दिए जा रहे आंकड़े 31 अगस्त 2022 तक के है जो ACEMF के विवरण पर आधारित हैं।
BSE- इस स्टॉक पर अगस्त महीने में HDFC Securities ने Buy कॉल दिया है जबकि मोतीलाल ओसवाल ने न्यूट्रल कॉल दिया है।
KPIT Technologies- इस स्मॉलकैप आईटी कंपनी के स्टॉक 24 इक्विटी स्कीमों में शामिल हैं। इन स्कीमों में Sundaram Multi Cap, Tata Ethical और UTI Multi Asset Fund के नाम शामिल हैं।
Angel One- इस स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी का स्टॉक 15 दूसरी एक्टिव इक्विटी ओरिएंटेड स्कीमों में शामिल हैं। ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities और ICICI Securities ने इस स्टॉक को Buy कॉल दिया है।
Gujarat Narmada Valley Fertilizers and Chemicals- यह एक केमिकल स्टॉक है। L&T India Value और Taurus Infrastructure जैसी 2 इक्विटी ओरिएंटेड स्कीमों के स्टॉक में निवेश कर रखा है।
Suzlon Energy- इस स्टडी के लिए चुनी गई किसी भी एक्टिव इक्विटी स्कीम ने अपने पोर्टफोलियो में इस स्टॉक को शामिल नहीं किया है।
HFCL- यह एक टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। इसके स्टॉक Quant AMC के 8 इक्विटी स्कीमों में शामिल है। इन स्कीमो में Quant Active, Quant Small Cap और Quant Value Fund के नाम हैं।
Radico Khaitan- यह स्टॉक 44 एक्टिव इक्विटी स्कीमों में शामिल है। हालांकि HDFC Securities ने इस स्टॉक पर Sell कॉल दी है।
Central Depository Services (CDSL)- एचडीएफसी सिक्योरिटीज और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि वह इस स्टॉक को "accumulate" करें। यह स्टॉक 16 एक्टिव इक्विटी स्कीमों के पोर्टफोलियो में शामिल है ।
Birlasoft- यह स्टॉक 41 एक्टिव इक्विटी ओरिएंटेड स्कीमों में शामिल है। Chola Wealth Direct ने पिछले 2 महीने में इस स्टॉक में Buy कॉल दिया है।
Vardhman Textiles- यह स्टॉक 30 एक्टिवली मैनेज्ड स्कीमों में शामिल है। ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने जुलाई में इस स्टॉक में होल्ड कॉल दी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)