Large Cap funds : सिर्फ 13% लार्ज कैप फंड्स ने बेंचमार्क से ज्यादा दिया रिटर्न, जानिए किन स्टॉक्स ने कराई कमाई

Large Cap funds : लार्ज कैप कैटेगरी की 31 स्कीम्स में से सिर्फ चार ऐसी हैं, जिन्होंने अपने संबंधित बेंचमार्क इंडेक्स- या तो निफ्टी 100 टीआरआई या एसएंडपी 100 टीआरआई से बेहतर प्रदर्शन किया है। नए नियमों के तहत लार्ज कैप फंड को अपना टॉप 10 पोर्टफोलियो बनाते समय 50-60 फीसदी लार्ज कैप शेयरों को जगह देनी होती है

अपडेटेड Dec 28, 2022 पर 9:41 AM
Story continues below Advertisement
ऐसे लार्ज कैप फंड्स जिन्होंने 2022 में बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया है

large-Cap funds beat benchmarks : लार्ज कैप कैटेगरी की 31 स्कीम्स में से सिर्फ चार ऐसी हैं, जिन्होंने अपने संबंधित बेंचमार्क इंडेक्स- या तो निफ्टी 100 टीआरआई या एसएंडपी 100 टीआरआई से बेहतर प्रदर्शन किया है। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया 2018 के रिकैटेगराइजेशन रूल से लार्ज कैप फंड्स का लेबल वास्तविक हो गया है और टोटल रिटर्न इंडेक्स (टीआरआई) के खिलाफ बेंचमार्क से लार्ज कैप फंड्स के लिए हालात मुश्किल हो गए हैं। वहीं, एक्सपेंश रेश्यो का असर पर भी प्रदर्शन पर दिखा है। यही वजह है कि लार्ज कैप फंड को अपना टॉप 10 पोर्टफोलियो बनाते समय उसमें 50-60 फीसदी हिस्सेदारी लार्ज कैप शेयरों को देनी होती है।

आइए, इन लार्ज कैप फंड्स की टॉप 10 स्टॉक होल्डिंग पर नजर डालते हैं, जिन्होंने 2022 में बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया है। यह पोर्टफोलियो डेटा 30 नवंबर, 2022 तक का है। (स्रोत : ACEMF)

Sectoral MFs in 2022 : बैंकिंग फंड्स का दमदार प्रदर्शन लेकिन आईटी ने किया निराश, जानिए म्यूचुअल फंड्स इंडस्ट्री का हाल


Nippon India Large Cap Fund YTD return of the scheme: 8.6% YTD return of the benchmark (S&P BSE 100 – TRI): 4% Fund manager: Sailesh Raj Bhan AUM: Rs 12,922 crore Allocation to top-10 holdings: 55% Break-up of large-cap, mid-cap, small-cap and cash in the portfolio: 85:9:5:1 Sample of mid and smallcap stocks in the portfolio: 3M India, ABB India, Ashok Leyland, Chalet Hotels and EIH

निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड (Nippon India Large Cap Fund)

2022 में अभी तक स्कीम में रिटर्न : 8.6%

इस दौरान बेंचमार्क (S&P BSE 100 – TRI) का रिटर्न : 4%

फंड मैनेजर : Sailesh Raj Bhan

एयूएम : 12,922 करोड़ रुपये

टॉप-10 होल्डिंग्स को अलोकेशन : 55%

पोर्टफोलियो में लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप और कैश का ब्रेकअप : 85:9:5:1

पोर्टफोलियो में कुछ मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स के नमूने : 3M India, ABB India, Ashok Leyland, Chalet Hotels और EIH

HDFC Top 100 Fund YTD return of the scheme: 8.5% YTD return of the benchmark (Nifty 100 TRI): 2.8% Fund manager: Rahul Baijal AUM: Rs 23,453 crore Allocation to top-10 holdings: 56% Break-up of large-cap, mid-cap, small-cap and cash in the portfolio: 87:7:0:6 Sample of mid and smallcap stocks in the portfolio: ABB India, Aurobindo Pharma, Container Corporation Of India, Hindustan Petroleum Corporation and Lupin

एचडीएफसी टॉप 100 फंड (HDFC Top 100 Fund)

2022 में अभी तक स्कीम में रिटर्न :8.5%

इस दौरान बेंचमार्क (Nifty 100 TRI) का रिटर्न: 2.8%

फंड मैनेजर : Rahul Baijal

एयूएम : 23,453 करोड़ रुपये

टॉप-10 होल्डिंग्स को अलोकेशन : 56%

पोर्टफोलियो में लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप और कैश का ब्रेकअप :  87:7:0:6

पोर्टफोलियो में कुछ मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स के नमूने :  ABB India, Aurobindo Pharma, Container Corporation Of India, Hindustan Petroleum Corporation और Lupin

ICICI Prudential Bluechip Fund YTD return of the scheme: 5% YTD return of the benchmark (Nifty 100 TRI): 2.8% Fund manager: Vaibhav Dusad AUM: Rs 35,929 crore Allocation to top-10 holdings: 58% Break-up of large-cap, mid-cap, small-cap and cash in the portfolio: 83:8:1:8 Sample of mid and smallcap stocks in the portfolio: Alkem Laboratories, Bharat Forge, Biocon, Cummins India and Gujarat Pipavav Port

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड (ICICI Prudential Bluechip Fund)

2022 में अभी तक स्कीम में रिटर्न : 5%

इस दौरान बेंचमार्क (Nifty 100 TRI) का रिटर्न : 2.8%

फंड मैनेजर : Vaibhav Dusad

एयूएम : 35,929 करोड़ रुपये

टॉप-10 होल्डिंग्स को अलोकेशन : 58%

पोर्टफोलियो में लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप और कैश का ब्रेकअप :  83:8:1:8

पोर्टफोलियो में कुछ मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स के नमूने :  Alkem Laboratories, Bharat Forge, Biocon, Cummins India और Gujarat Pipavav Port

Indiabulls Blue Chip Fund YTD return of the scheme: 2.83% YTD return of the benchmark (Nifty 100 TRI): 2.8% Fund manager: Sumit Bhatnagar AUM: Rs 103 crore Allocation to top-10 holdings: 59% Break-up of large-cap, mid-cap, small-cap and cash in the portfolio: 87:7:2:4 Sample of mid and smallcap stocks in the portfolio: Bata India, Container Corporation Of India, IDBI Bank and Birla Corporation

इंडियाबुल्स ब्लू चिप फंड (Indiabulls Blue Chip Fund)

2022 में अभी तक स्कीम में रिटर्न : 2.83%

इस दौरान बेंचमार्क (Nifty 100 TRI) का रिटर्न : 2.8%

फंड मैनेजर : Sumit Bhatnagar

एयूएम : 103 करोड़ रुपये

टॉप-10 होल्डिंग्स को अलोकेशन : 59%

पोर्टफोलियो में लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप और कैश का ब्रेकअप :  87:7:2:4

पोर्टफोलियो में कुछ मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स के नमूने :  Bata India, Container Corporation Of India, IDBI Bank और Birla Corporation

Mohit Parashar

Mohit Parashar

First Published: Dec 28, 2022 9:36 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।