Large Cap funds : सिर्फ 13% लार्ज कैप फंड्स ने बेंचमार्क से ज्यादा दिया रिटर्न, जानिए किन स्टॉक्स ने कराई कमाई
Large Cap funds : लार्ज कैप कैटेगरी की 31 स्कीम्स में से सिर्फ चार ऐसी हैं, जिन्होंने अपने संबंधित बेंचमार्क इंडेक्स- या तो निफ्टी 100 टीआरआई या एसएंडपी 100 टीआरआई से बेहतर प्रदर्शन किया है। नए नियमों के तहत लार्ज कैप फंड को अपना टॉप 10 पोर्टफोलियो बनाते समय 50-60 फीसदी लार्ज कैप शेयरों को जगह देनी होती है
ऐसे लार्ज कैप फंड्स जिन्होंने 2022 में बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया है
large-Cap funds beat benchmarks : लार्ज कैप कैटेगरी की 31 स्कीम्स में से सिर्फ चार ऐसी हैं, जिन्होंने अपने संबंधित बेंचमार्क इंडेक्स- या तो निफ्टी 100 टीआरआई या एसएंडपी 100 टीआरआई से बेहतर प्रदर्शन किया है। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया 2018 के रिकैटेगराइजेशन रूल से लार्ज कैप फंड्स का लेबल वास्तविक हो गया है और टोटल रिटर्न इंडेक्स (टीआरआई) के खिलाफ बेंचमार्क से लार्ज कैप फंड्स के लिए हालात मुश्किल हो गए हैं। वहीं, एक्सपेंश रेश्यो का असर पर भी प्रदर्शन पर दिखा है। यही वजह है कि लार्ज कैप फंड को अपना टॉप 10 पोर्टफोलियो बनाते समय उसमें 50-60 फीसदी हिस्सेदारी लार्ज कैप शेयरों को देनी होती है।
आइए, इन लार्ज कैप फंड्स की टॉप 10 स्टॉक होल्डिंग पर नजर डालते हैं, जिन्होंने 2022 में बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया है। यह पोर्टफोलियो डेटा 30 नवंबर, 2022 तक का है। (स्रोत : ACEMF)
निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड (Nippon India Large Cap Fund)
2022 में अभी तक स्कीम में रिटर्न : 8.6%
इस दौरान बेंचमार्क (S&P BSE 100 – TRI) का रिटर्न : 4%
फंड मैनेजर : Sailesh Raj Bhan
एयूएम : 12,922 करोड़ रुपये
टॉप-10 होल्डिंग्स को अलोकेशन : 55%
पोर्टफोलियो में लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप और कैश का ब्रेकअप : 85:9:5:1
पोर्टफोलियो में कुछ मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स के नमूने : 3M India, ABB India, Ashok Leyland, Chalet Hotels और EIH
एचडीएफसी टॉप 100 फंड (HDFC Top 100 Fund)
2022 में अभी तक स्कीम में रिटर्न :8.5%
इस दौरान बेंचमार्क (Nifty 100 TRI) का रिटर्न: 2.8%
फंड मैनेजर : Rahul Baijal
एयूएम : 23,453 करोड़ रुपये
टॉप-10 होल्डिंग्स को अलोकेशन : 56%
पोर्टफोलियो में लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप और कैश का ब्रेकअप : 87:7:0:6
पोर्टफोलियो में कुछ मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स के नमूने : ABB India, Aurobindo Pharma, Container Corporation Of India, Hindustan Petroleum Corporation और Lupin