TCS और Swiggy समेत ये स्टॉक्स, Mutual Funds के पोर्टफोलियो से जून में हुए बाहर

Mutual Funds selling stocks in June: म्यूचुअल फंड समय-समय पर अपने पोर्टफोलियो में बदलाव करते रहते हैं। अपनी स्ट्रैटेजी के तहत कुछ स्टॉक्स को वह अपने पोर्टफोलियो में शामिल करते हैं, कुछ में हिस्सेदारी घटाते-बढ़ाते हैं तो कुछ को पूरी तरह से बेचकर बाहर निकल आते हैं। यहां ऐसे ही कुछ स्टॉक्स के बारे में बताया जा रहा है, जिससे म्यूचुअल फंड पूरी तरह बाहर निकल आए हैं। अपने पोर्टफोलियो से मिला लें

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 7:47 AM
Story continues below Advertisement

Mutual Funds: पिछले महीने जून में म्यूचुअल फंड्स के पोर्टफोलियो में बड़े पैमाने पर बदलाव हुआ। एक तरफ कई फंड हाउसेज ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies), बायोकॉन (Biocon) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) समेत कई शेयरों में खरीदारी की तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे स्टॉक्स भी रहे, जिनमें पीएसयू स्टॉक्स हैं, जिन्हें फंड हाउसेज ने पिछले महीने पूरी तरह से अपने पोर्टफोलियो से बाहर कर दिया। यहां पिछले महीने कुछ फंड हाउस के पोर्टफोलियो में बदलाव की डिटेल्स दी जा रही है।

HDFC Mutual Fund

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने पिछले महीने जून सफारी इंडस्ट्रीज, वीएसटी इंडस्ट्रीज और सीगल इंडिया लिमिटेड को अपने पोर्टफोलियो से पूरी तरह से बाहर निकाल दिया है। मार्च तिमाही के आखिरी में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के पास वीएसटी इंडस्ट्रीज में 1.24% हिस्सेदारी थी, जबकि एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड के पास सफारी इंडस्ट्रीज में 1.13% और सीगल इंडिया में 1.24% हिस्सेदारी थी।


Quant Mutual Fund

जून महीने में क्वांट म्यूचुअल फंड ने एमआरएफ, एसबीआई और हुडको में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी। मार्च तिमाही के आखिरी में इन तीनों ही कंपनियों में क्वांट म्यूचुअल फंड की 1-1% से कम हिस्सेदारी थी।

Nippon India Mutual Fund

पिछले महीने जून में निप्पॉन म्यूचु्अल फंड ने बॉश लिमिटेड, ओरिएंट सीमेंट और जेएसडब्ल्यू एनर्जी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी। इसमें से सिर्फ बॉश में ही मार्च तिमाही के आखिरी में निप्पॉन लाइफ इंडिया ट्रस्टी की 1.66% हिस्सेदारी थी, बाकी दोनों ओरिएंट सीमेंट और जेएसडब्ल्यू एनर्जी में होल्डिंग 1-1% से कम ही थी।

ICICI Prudential Mutual Fund

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचु्अल फंड ने पिछले महीने जून में इंडियन बैंक, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) और जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी। नुवामा अल्टरनेटिव के मुताबिक इसमें से सिर्फ इंडियन बैंक में ही मार्च तिमाही के आखिरी में म्यूचुअल फंड की 1.66% हिस्सेदारी थी, बाकी दोनों पीएफसी और जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर में होल्डिंग 1-1% से कम ही थी।

Kotak Mutual Fund

पिछले महीने जून 2025 में कोटक म्यूचुअल फंड ने सुप्रीम इंडस्ट्रीज, एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज और क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर को अपने पोर्टफोलियो से बाहर कर दिया। बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक मार्च तिमाही के आखिरी में मार्च 2025 तिमाही के आखिरी में कोटक स्मॉल कैप फंड की सुप्रीम इंडस्ट्रीज में 2.46% हिस्सेदारी, कोटक इक्विटी आर्बिट्रेज फंड के पास क्रॉम्पटन ग्रीव्स में 2.14% हिस्सेदारी और कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड के पास एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.85% हिस्सेदारी थी।

Axis Mutual Fund

अब एक्सिस म्यूचुअल फंड की बात करें तो जून महीने में इसने सीगल इंडिया को अपने पोर्टफोलियो से निकाल दिया जिसने की अभी हाल ही में स्टॉक मार्केट में एंट्री मारी ती। मार्च तिमाही के आखिरी में सीगल में म्यूचुअल फंड की 1% से कम हिस्सेदारी थी। सीगल इंडिया के शेयर पिछले साल 8 अगस्त 2024 को लिस्ट हुए थे।

इंटरनेशनल म्यूचुअल फंडों ने एक साल में दिए 58% तक रिटर्न, लेकिन अब अधिकतर स्कीमें बंद, जानिए क्या है वजह

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Jul 17, 2025 7:28 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।