एग्रेसिव इन्वेस्टरों की सबसे पसंदीदा रणनीति में मोमेंटम स्टॉक में निवेश की रणनीति भी शामिल है। फंडामेंटल इन्वेस्टमेंट में आपको कंपनी के मुनाफे और बिक्री में बढ़ोतरी पर नजर रखनी पड़ती है। वहीं मोमेंटम स्ट्रैटजी में ऐसे स्टॉक्स पर दांव लगाया जाता है जो तेजी में हों। इनमें जैसे ही गिरावट की शुरुआत होती है वैसे ही मोमेंटम इन्वेस्टर इनसे निकलना शुरु कर देते हैं। इस नजरिए से देखें तो बहुत लंबे समय तक सरकारी कंपनियों के स्टॉक मोमेंटम स्टॉक की श्रेणी में नहीं आते थे लेकिन हाल के दिनों में देश की इकोनॉमी में सुधार और सरकार की तरफ सरकारी कंपनियों में सुधार के लिए उठाए गए कदमों के चलते तमाम पीएसयू स्टॉक्स मोमेंटम स्टॉक की श्रेणी में आ गए हैं।
इकोनॉमी में सुधार के साथ ही निवेशक अब तमाम पीएसयू कंपनियों के शेयरों के लिए लाइन लगाए खड़े नजर आ रहे हैं। ऐसे में 8 सरकारी कंपनियों के स्टॉक को Nifty200 momentum 30 index में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि यह इंडेक्स 30 हाई मोमेंटम स्टॉक के प्रदर्शन को ट्रैक करता है। ये स्टॉक लॉर्जकैप और मिडकैप सेक्टर से संबंधित हैं। इन स्टॉक्स का चयन इनके 6 से 12 महीने के प्राइस परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाता है।
हाल के दिनों में म्यूचुअल फंडों ने भी PSU कंपनियों के स्टॉक में अपना निवेश तेजी से बढ़ाया है। म्यूचुअल फंडों ने इन 8 पीएसयू मोमेंटम स्टॉक्स में भी जमकर खऱीदारी की है। आइए डालते हैं इन पर एक नजर।
NTPC- मोमेंटम इंडेक्स में इस स्टॉक का वेटेज 5 फीसदी है। यह पावर सेक्टर की कंपनी है। यह स्टॉक कुल 188 एक्टिव इक्विटी स्कीमों में शामिल है। NTPC एक महारत्न कंपनी है जो बिजली के उत्पादन और इससे संबंधित दूसरी गतिविधियों के कारोबार में है।
Power Grid Corporation Of India- मोमेंटम इंडेक्स में इस स्टॉक का वेटेज 4.5 फीसदी है। यह पावर सेक्टर की कंपनी है। यह स्टॉक कुल 87 एक्टिव इक्विटी स्कीमों में शामिल है। यह भी एक महारत्न कंपनी है यह भारत की सबसे बड़ इलेक्ट्रिक पावर ट्रांसमिशन यूटिलिटी है।
Coal India- मोमेंटम इंडेक्स में इस स्टॉक का वेटेज 4.5 फीसदी है। यह मिनरल और माइनिंग सेक्टर की कंपनी है। यह स्टॉक कुल 68 एक्टिव इक्विटी स्कीमों में शामिल हैं। यह भी एक महारत्न कंपनी है जो देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन कंपनी है।
Bharat Electronics- मोमेंटम इंडेक्स में इस स्टॉक का वेटेज 3.9 फीसदी है। यह इंडस्ट्रियल कैपिटल गुड्स सेक्टर की कंपनी है। यह स्टॉक कुल 152 एक्टिव इक्विटी स्कीमों में शामिल है। यह भी एक नवरत्न कंपनी है। कंपनी आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट और सिस्टम बनाती है।
Oil & Natural Gas Corporation- मोमेंटम इंडेक्स में इस स्टॉक का वेटेज 3.9 फीसदी है। यह ऑयल सेक्टर की कंपनी है। यह स्टॉक कुल 59 एक्टिव इक्विटी स्कीमों में शामिल है। यह भी एक महारत्न कंपनी है। यह भारत की सबसे बड़ी क्रूड ऑयल और नैचुरल गैस कंपनी है।
Hindustan Aeronautics- मोमेंटम इंडेक्स में इस स्टॉक का वेटेज 3.1 फीसदी है। यह सिविल और डिफेंस दोनों तरह के एविएशन में कंपनी काम करती है। यह स्टॉक कुल 65 एक्टिव इक्विटी स्कीमों में शामिल है।Hindustan Aeronautics एक नवरत्न कंपनी है जो डिफेंस मिनिस्ट्री के तहत काम करती है।
Bank Of Baroda- मोमेंटम इंडेक्स में इस स्टॉक का वेटेज 1.8 फीसदी है। यह बैंकिंग सेक्टर की कंपनी है। यह स्टॉक कुल 100 एक्टिव इक्विटी स्कीमों में शामिल हैं। Bank Of Baroda भारत की सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक है।
Indian Railway Catering And Tourism Corporation- मोमेंटम इंडेक्स में इस स्टॉक का वेटेज 1.4 फीसदी है। यह सर्विस सेक्टर की कंपनी है। यह स्टॉक कुल 2 एक्टिव इक्विटी स्कीमों में शामिल हैं। IRCTC इंडियन रेलवे के लिए टिकटिंग, कैटरीन और टूरिज्म जैसे सुविधाएं उपलब्ध करवाती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)