SIP Inflow In October : सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (systematic investment plans (SIPs) के जरिये म्यूचुअल फंड (mutual funds) में निवेश अक्टूबर 2024 में पहली बार 25,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। अक्टूबर महीने के दौरान बाजार में मंदी के रुझान के बीच निवेशकों ने इसमें अपना निवेश बढ़ाया। म्यूचुअल फंड के लिए इंडस्ट्री ट्रेड बॉडी के रूप में काम करने वाले एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया ( Association of Mutual Funds of India (AMFI) द्वारा जारी आंकड़ों से ये जानकारी मिली। एसोसिएशन के आंकड़ों से 11 नवंबर को पता चला कि एसआईपी बुक (SIP book) अक्टूबर में 25,322 करोड़ रुपये पहुंच गई। ये अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है। जबकि सितंबर में एसआईपी बुक 24,509 करोड़ रुपये रही थी।
अक्टूबर 2024 में एसआईपी खातों की संख्या में जोरदार इजाफा
अक्टूबर 2024 में एसआईपी खातों की संख्या अब तक की सबसे अधिक 10.12 करोड़ रही, जबकि सितंबर में यह सख्या 9.87 करोड़ रही थी।
इसके साथ ही, अक्टूबर के दौरान शुद्ध रूप से 24.19 लाख नये एसआईपी खाते खोले गये। ये संख्या भारतीय बाजारों पर खुदरा निवेशकों के तेजी के रुख को दर्शाती है।
अक्टूबर में सेंसेक्स और निफ्टी क्रमशः 5.77 प्रतिशत और 6.22 प्रतिशत नीचे रहे
पिछले महीने इक्विटी बाजारों के कमजोर प्रदर्शन के बीच एसआईपी बुक में बढ़ोतरी हुई। अक्टूबर में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 5.77 प्रतिशत और 6.22 प्रतिशत नीचे रहे थे।
कुल मिलाकर, इस डेटा से पता चलता है कि अक्टूबर में पूरे इक्विटी फंड सेगमेंट में ओपन-एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेश मासिक आधार पर 21.69 प्रतिशत बढ़कर 41,887 करोड़ रुपये हो गया।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)