Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- ASIAN PAINTS पर एक एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया। उनका कहना है कि सालाना आधार पर Q2 में आय 8,478.6 करोड़ रुपये से घटकर 8,027.5 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 1,232.4 करोड़ रुपये से घटकर 694 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA 1,716.2 करोड़ रुपये से घटकर 1,239.5 करोड़ रुपये रहा
Cummins India पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया। उनका कहना है कि शेयर सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ। सभी कैपिटल गुड्स शेयरों में सबसे अच्छा प्रदर्शन नजर आया
Top 20 Stocks Today- निफ्टी की तीन कंपनियां BRITANNIA, HINDALCO और ONGC के आज दूसरी तिमाही के नतीजे आएंगे। वहीं वायदा में UPL, श्री सीमेंट समेत 6 कंपनियों के नतीजों का भी बाजार को इंतजार रहेगा। लिहाजा इन कंपनियों के शेयर में एक्श देखने को मिल सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ASIAN PAINTS और CUMMINS INDIA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) ASIAN PAINTS (RED)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 1,232.4 करोड़ रुपये से घटकर 694 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 8,478.6 करोड़ रुपये से घटकर `8,027.5 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 1,716.2 करोड़ रुपये से घटकर 1,239.5 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 20.2% से घटकर 15.4% रही
2) TATA MOTORS (RED)
सालाना आधार पर Q2 में आय 1.05 लाख करोड़ रुपये से गिरकर 1.01 लाख करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 3764 करोड़ रुपये से गिरकर 3343 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 13767 करोड़ रुपये से गिरकर 12159 करोड़ रुपये रहा
3) WIPRO (RED)
प्रजिम ट्रेडर्स ने 4.49 करोड़ शेयर बेचे। जैश ट्रेडर्स ने 4 करोड़ शेयर बेचे
4) EQUITAS SMALL FINANCE BANK (RED)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 198 करोड़ रुपये से घटकर 13 करोड़ रुपये रहा। Q2 में NII 765 करोड़ रुपये से बढ़कर 802 करोड़ रुपये रही। तिमाही आधार पर Q2 में ग्रॉस NPA 2.73% से बढ़कर 2.95% रहा। Q2 में नेट NPA 0.86% से बढ़कर 0.97% रही
5) DIVIS LAB (GREEN)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 348 करोड़ रुपये से बढ़कर 510 करोड़ रुपये रही। Q2 में आय 1,909 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,338 करोड़ रुपये रही। Q2: EBITDA 479 करोड़ रुपये से बढ़कर 716 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 25% से बढ़कर 30.6% रही
6) LIC (GREEN)
सालाना आधार पर Q2 में कुल APE 13,095 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,465 करोड़ रुपये रहा। Q2 में रिटेल APE 8,688 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,416 करोड़ रुपये रहा। Q2 में VNB 2,002 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,941 करोड़ रुपये रही। Q2 में VNB मार्जिन 15.3% से बढ़कर 18% रहा
7) METROPOLIS HEALTHCARE (GREEN)
सालाना आधार पर Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 35.45 करोड़ रुपये से बढ़कर 47 करोड़ रुपये रहा। Q2 में कंसोलिडेटेड आय 309 करोड़ रुपये से बढ़कर 350 करोड़ रुपये रही
8) WHIRLPOOL (GREEN)
सालाना आधार पर Q2 में आय 1400 करोड़ रुपये से बढ़कर 1582 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 385 करोड़ रुपये से गिरकर 287 करोड़ रुपये रहा
9) ADVANCED ENZYMES (RED)
सालाना आधार पर Q2 में आय 158 करोड़ रुपये से गिरकर 146 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 34 करोड़ रुपये से गिरकर 33 करोड़ रुपये रहा
10) CE INFOSYSTEMS (RED)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 33 करोड़ रुपये से घटकर 30.3 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 91 करोड़ रुपये से बढ़कर 104 करोड़ रुपये रही
शेयर 200DEMA के नीचे फिसला। इसमें 1420/1430 रुपये के बीच बड़ा सप्लाई जोन नजर आ रहा है
2) BHEL (RED)
सभी कैपिटल गुड्स शेयरों में सबसे कमजोर प्रदर्शन देखने को मिला। शेयर 200DEMA के नीचे फिसला
3) BRITANNIA (GREEN)
शेयर 5700-5740 रुपये के स्तर के ऊपर बंद हुआ। शेयर 5780 के ऊपर टिका तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है
4) Cummins India (GREEN)
सभी कैपिटल गुड्स शेयरों में सबसे अच्छा प्रदर्शन नजर आया। शेयर सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ
5) EXIDE (RED)
शेयर 200DEMA के नीचे फिसला। चार्ट पर इनवर्टेड फ्लैग ब्रेकआउट पैटर्न बना
6) Coforge (GREEN)
मिड-कैप IT में शेयर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। इसमें लॉन्ग OI ऐड हुए हैं
7) Granules (GREEN)
शेयर अक्टूबर के बाद सबसे मजबूत स्तरों पर बंद हुआ
8) INFOSYS (GREEN)
शुक्रवार को शेयर ने 20DEMA को टेस्ट किया। यदि शेयर 1800/1810 रुपये के ऊपर टिका तो इसमें और तेजी की उम्मीद है
9) L&T (GREEN)
शेयर 1 अक्टूबर के ब्रेकडाउन स्तर से ऊपर बंद हुआ। इसमें 3650 पर भी फ्लैग ब्रेकआउट हुआ
10) Navin Fluro (GREEN)
200DEMA के ऊपर लगातार तीसरा बंद देखने को मिला। केमिकल स्पेस लंबे ट्रेडिंग स्विंग प्रदान कर रहा है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)