Top Mutual Funds Schemes: एक साल में 72% गुना रिटर्न, म्यूचुअल फंड्स की ये स्कीमें हैं दमदार

Top Performing Mutual Funds Schemes: प्रभुदास लीलाधर ने हर सेगमेंट के लिए अलग-अलग एक साल में सबसे बेहतर रिटर्न वाले कुछ स्कीमों की एक लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट से सामने आया है कि म्यूचुअल फंड के जरिए भी स्टॉक मार्केट की तेजी का फायदा उठाया जा सकता है क्योंकि एक साल में 72 फीसदी तक का रिटर्न मिला है

अपडेटेड Nov 05, 2024 पर 12:15 PM
Story continues below Advertisement

Top Performing Mutual Funds Schemes: स्टॉक मार्केट के उतार-चढ़ाव से घबराने वाले निवेशक इसकी तेजी का फायदा उठाने के लिए म्यूचुअल फंड का रास्ता अपनाते है। म्यूचुअल फंड के जरिए भी निवेश पर शानदार रिटर्न हासिल किया जा सकता है। रिटर्न कितना मिलता है, इसे लेकर पक्के तौर पर कुछ कहा तो नहीं जा सकता है लेकिन पिछले परफॉरमेंस के आधार पर देखें तो एक साल में 72 फीसदी तक का रिटर्न मिला है। प्रभुदास लीलाधर ने हर सेगमेंट के लिए अलग-अलग एक साल में सबसे बेहतर रिटर्न वाले कुछ स्कीमों की एक लिस्ट तैयार की है।

लॉर्ज कैप सेगमेंट में सबसे शानदार रिटर्न क्वांट लॉर्ज कैप फंड (ग्रोथ) ने दिया है। इसने निवेशकों का पैसा ककीब 46 फीसदी बढ़ाया है जबकि स्मॉलकैप में बंधन बैंक स्मॉल कैप फंड (ग्रोथ) ने 72 फीसदी। टैक्स-सेविंग वाली ईएलएसएस सेगमेंट में भी अच्छा रिटर्न मिला है और मोतीलाल ओसवाल ईएलएसएस टैक्स-सेवर फंड ने 66 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। यहां हर सेगमेंट में अच्छा रिटर्न देने वाले स्कीमों के बारे में बताया जा रहा है।

कैटेगरी स्कीम नाम एयूएम एक साल में रिटर्न
लॉर्ज कैप Quant Large Cap Fund-Reg(G) ₹1,620.55 करोड़ 45.88%
Baroda BNP Paribas Large Cap Fund-Reg(G) ₹1,883.17 करोड़ 45.16%
Bandhan Large Cap Fund-Reg(G) ₹1,398.51 करोड़ 44.23%
लार्ज एंड मिडकैप Invesco India Large & Mid Cap Fund(G) ₹4,906.24 करोड़ 61.08%
Motilal Oswal Large & Midcap Fund-Reg(G) ₹3,690.99 करोड़ 60.53%
Bandhan Core Equity Fund-Reg(G) ₹5,157.32 करोड़ 56.43%
फ्लेक्सी कैप Motilal Oswal Flexi Cap Fund-Reg(G) ₹6,363.95 करोड़ 62.83%
JM Flexicap Fund-Reg(G) ₹2,188.17 59.04%
NJ Flexi Cap Fund-Reg(G) ₹1,607.86 करोड़ 55.49%
मल्टी कैप Axis Multicap Fund-Reg(G) ₹5,686.85 करोड़ 56.17%
Kotak Multicap Fund-Reg(G) ₹12,275.10 करोड़ 52.6%
HSBC Multi Cap Fund-Reg(G) ₹3,719.42 करोड़ 52.08%
मिडकैप Motilal Oswal Midcap Fund-Reg(G) ₹7,674.98 करोड़ 71.8%
ITI Mid Cap Fund-Reg(G) ₹1,028.64 करोड़ 61.47%
Edelweiss Mid Cap Fund-Reg(G) ₹6,152.01 करोड़ 60.25%
स्मॉल कैप Bandhan Small Cap Fund-Reg(G) ₹4,371.78 करोड़ 72.13%
Mahindra Manulife Small Cap Fund-Reg(G) ₹2,904.46 करोड़ 59.54%
ITI Small Cap Fund-Reg(G) ₹970.15 करोड़ 58.61%
फोकस्ड Invesco India Focused Fund-Reg(G) ₹2,387.25 करोड़ 68.44%
ICICI Pru Focused Equity Fund(G) ₹6,990.76 करोड़ 52.68%
Mahindra Manulife Focused Fund-Reg(G) ₹1,438.99 करोड़ 48.71%
वैल्यू-कोंट्रा डिविडेंड फंड Quant Value Fund-Reg(G) ₹1,456.93 करोड़ 67.04%
LIC MF Dividend Yield Fund-Reg(G) ₹315.83 करोड़ 61.54%
Nippon India Value Fund(G) ₹7,544.31 करोड़ 55%
ईएलएसएस Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund-Reg(G) ₹2,729.58 करोड़ 66.56%
SBI Long Term Equity Fund-Reg(G) ₹21,195.97 करोड़ 54.46%
HSBC ELSS Tax saver Fund-Reg(G) ₹3,494.40 करोड़ 50.61%


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।