'मेरे अमीर बनने में N Chandrasekaran का बड़ा योगदान' : राकेश झुनझुनवाला

टाटा संस के अध्यक्ष के रूप में चंद्रशेखरन ने ग्रुप की कंपनियों को पहले उपभोक्ताओं पर फोकस करने पर जोर देने के बाद मुनाफे की बजाय कैश फ्लो पर ज्यादा जोर दिया

अपडेटेड Aug 14, 2022 पर 12:56 PM
Story continues below Advertisement
राकेश झुनझुनवाला ने पिछले साल टाटा ग्रुप में टाटा मोटर्स को सबसे बड़ा परफॉर्मर बनने की भविष्यवाणी की है

अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Billionaire investor Rakesh Jhunjhunwala) जिनका किडनी की बीमारी के कारण रविवार की सुबह निधन हो गया, वे टाटा समूह का नेतृत्व करने वाले एन चंद्रशेखरन के मुखर प्रशंसक थे। यद्यपि उन्होंने टाटा ग्रुप के शेयरों को अपने पोर्टफोलियो का एक बड़ा हिस्सा बनाया था लेकिन जब से चंद्रशेखरन ने टाटा ग्रुप की कमान संभाली उसके बाद वे इन शेयरों पर बहुत ही ज्यादा बुलिश हो गये।

उन्होंने ईटी नाउ को बताया था कि "यह एक संयोग है। मैं कंपनियों के शेयर खरीदता हूं। लेकिन जब से श्री चंद्रा ने पदभार संभाला है। मैं उन्हें समझ रहा हूं कि वह क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। इसे लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।"

उन्होंने कहा था "और मुझे लगता है। पहला चरण हमेशा अनिश्चित होता है। अब जब हम उस चरण को पार कर चुके हैं तो हम मोमेंटम पकड़ना चाहते हैं।"


राकेश झुनझुनवाला ने यह भी कहा था कि उन्होंने चंद्रशेखरन को एक ऐसे थिंकर के रूप में देखा है जिनका अनुकरण किया जा सकता है। जो शासन, प्रौद्योगिकी, स्वभाव और विनम्रता की समझ रखता है। "मुझे लगता है, टाटा के घर पर भगवान का आशीर्वाद है।"

Rakesh Jhunjhunwala: जब पिता ने शेयर मार्केट में निवेश की इजाजत दी लेकिन पैसे नहीं दिए, जानिए कैसे शुरू हुआ राकेश झुनझुनवाला के निवेश का सफर

टाटा समूह में झुनझुनवाला के विश्वास का प्राथमिक कारण चंद्रशेखरन की रणनीति में बदलाव था। इस रणनीति को चंद्रशेखरन ने लगभग सभी व्यवसायों में लागू किया था। उन्होंने कहा कि टाटा संस के अध्यक्ष ने समूह की कंपनियों को पहले उपभोक्ताओं पर फोकस करने पर जोर दिया। इसके बाद मुनाफे की बजाय कैश फ्लो पर ज्यादा जोर दिया।

राकेश झुनझुनवाला ने ईटी नाउ को बताया था "चंद्रशेखरन ने मुझे एक अमीर आदमी बनने में मदद की है। जिसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा।"

पिछले साल, अरबपति निवेशक ने यह भी कहा था कि टाटा ग्रुप की प्रोफिटैबिलिटीऔर रिटर्न को बाजार द्वारा कम करके आंका जा रहा है। उन्होंने टाटा मोटर्स को ग्रुप में आश्चर्यजनक रूप से आउटपरफॉर्मर बनने की भविष्यवाणी की थी।

हालांकि इस साल की अप्रैल-जून तिमाही में राकेश झुनझुनवाला ने टाटा मोटर्स के 30 लाख शेयर बेचे थे। जब कंपनी के शेयर का भाव 4.85 प्रतिशत गिर गया था।

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 14, 2022 12:54 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।