Credit Cards

घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, शेयर खरीदने की मच गई होड़, 10% उछला भाव

Navkar Corporation Shares: लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी नवकार कॉरपोरेशन एक बार फिर से मुनाफे में आ गई है। कंपनी ने बताया कि उसने मौजूदा वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 13.1 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे में रही थी। तिमाही नतीजे के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 3:54 PM
Story continues below Advertisement
Navkar Corporation Shares: इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 25.34 फीसदी की गिरावट आई है

Navkar Corporation Shares: लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी नवकार कॉरपोरेशन एक बार फिर से मुनाफे में आ गई है। कंपनी ने बताया कि उसने मौजूदा वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 13.1 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे में रही थी। तिमाही नतीजे के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 10.02 फीसदी उछलकर 129.60 रुपये के स्तर पर पहुंच गए।

नवकार कॉरपोरेशन ने बताया कि उसे जून में अधिक रेवेन्यू और ऑपरेटिंग मार्जिन में तेज उछाल से अपना शुद्ध मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली। कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 138 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 118 करोड़ रुपये रहा था।

ऑपरेटिंग मोर्चे पर यह प्रदर्शन और भी अच्छा रहा। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) जून तिमाही में बढ़कर 20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसका EBITDA मार्जिन भी बढ़कर 14.5 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.7 फीसदी रहा था।


दोपहर 3 बजे के करीब, नवकार कॉरपोरेशन के शेयर एनएसई पर 8.31 फीसदी की तेजी के साथ 123.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इस तेजी के बावजूद इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 25.34 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 1,850 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें- ITC Hotels Stocks: इस साल 40 फीसदी चढ़ चुका है स्टॉक, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगी तगड़ी कमाई?

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।