Nazara Tech Shares: नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 22 अगस्त को लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही। कंपनी का शेयर 3.5 फीसदी तक गिरकर 1,150 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले तीन दिनों में यह शेयर अब करीब 18.25 फीसदी तक टूट चुका है। इस गिरावट के पीछे सबसे बड़ी वजह रही केंद्र सरकार का प्रस्तावित ऑनलाइन गेमिंग रेगुलेशन बिल, 2025। लोकसभा से इस बिल को पास कर दिया गया है, जिसके बाद इसके शेयर में लगातार बिकवाली हो रही है। ऐसे में कई निवेशकों के मन में यह सवाल है कि क्या अभी स्टॉक में आगे और गिरावट की संभावना है या फिर यह गिरावट लंबी अवधि के निवेश का मौका है। नजारा टेक का शेयर आज 4.91 फीसदी गिरकर 1146 रुपए पर बंद हुआ।