Get App

Nazara Share Crash: तीन दिन में शेयर 18% क्रैश, यही खरीदने का मौका या दूर रहने में है भलाई? जानिए

Nazara Tech Shares: नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 22 अगस्त को लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही। कंपनी का शेयर 3.5 फीसदी तक गिरकर 1,150 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले तीन दिनों में यह शेयर अब करीब 18.25 फीसदी तक टूट चुका है। इस गिरावट के पीछे सबसे बड़ी वजह रही केंद्र सरकार का प्रस्तावित ऑनलाइन गेमिंग रेगुलेशन बिल, 2025।

Vikrant singhअपडेटेड Aug 22, 2025 पर 4:58 PM
Nazara Share Crash: तीन दिन में शेयर 18% क्रैश, यही खरीदने का मौका या दूर रहने में है भलाई? जानिए
Nazara Tech Share Price: लोकसभा ने हाल ही में प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025 को पास कर दिया

Nazara Tech Shares: नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 22 अगस्त को लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही। कंपनी का शेयर 3.5 फीसदी तक गिरकर 1,150 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले तीन दिनों में यह शेयर अब करीब 18.25 फीसदी तक टूट चुका है। इस गिरावट के पीछे सबसे बड़ी वजह रही केंद्र सरकार का प्रस्तावित ऑनलाइन गेमिंग रेगुलेशन बिल, 2025। लोकसभा से इस बिल को पास कर दिया गया है, जिसके बाद इसके शेयर में लगातार बिकवाली हो रही है। ऐसे में कई निवेशकों के मन में यह सवाल है कि क्या अभी स्टॉक में आगे और गिरावट की संभावना है या फिर यह गिरावट लंबी अवधि के निवेश का मौका है। नजारा टेक का शेयर आज 4.91 फीसदी गिरकर 1146 रुपए पर बंद हुआ।

क्या है नया गेमिंग बिल?

केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025 को मंजूरी दी है। इस बिल का मकसद पैसे आधारित गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर सख्त निगरानी रखना है, ताकि सट्टे की लत, मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी जैसे खतरों को रोका जा सके। हालांकि, नजारा टेक ने साफ किया है कि इस बिल का उसकी अर्निंग्स या EBITDA पर कोई सीधा असर नहीं होगा।

INVasset के बिजनेस हेड हर्षल दासानी ने बताया, "कंपनी की सफाई के बावजूद, पूरे ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर को लेकर सेंटीमेंट नेगेटिव बना हुआ है। नजारा टेक का शेयर हाल के दिनों में लगभग 15% गिर चुका है। निवेशकों में नियामकीय सख्ती को आशंका को लेकर घबराहट देखी जा रही है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें