Credit Cards

Nazara Tech में आई रिकवरी! चार दिनों की गिरावट में Madhusudan Kela और Nikhil Kamath के डूबे इतने करोड़

Nazara Tech Shares: ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नजारा टेक के शेयरों में आज लगातार चार कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद खरीदारी का रुझान लौटा है। इससे पहले लगातार चार दिनों की गिरावट ने दिग्गज निवेशक निखिल कामत (Nikhil Kamath) और मधुसूदन केला (Madhusudan Kela) को करारा शॉक लगा है। वहीं रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) तो इस झटके से बच गईं

अपडेटेड Aug 26, 2025 पर 4:16 PM
Story continues below Advertisement
Nazara Tech Shares: नजारा टेक के शेयरों में लगातार चार दिनों में करीब 28% की गिरावट ने दिग्गज निवेशकों निखिल कामत (Nikhil Kamath) और मधुसूदन केला (Madhusudan Kela) को ₹100 करोड़ से अधिक का झटका दे दिया।

Nazara Tech Shares: नजारा टेक के शेयरों में लगातार चार दिनों में करीब 28% की गिरावट ने दिग्गज निवेशकों निखिल कामत (Nikhil Kamath) और मधुसूदन केला (Madhusudan Kela) को ₹100 करोड़ से अधिक का झटका दे दिया। सिर्फ चार कारोबारी दिनों में ही नजारा टेक के शेयर 27.59% फिसलकर एक कारोबारी दिन पहले 25 अगस्त को ₹1,014.75 के भाव तक आ गए थे। हालांकि इस लेवल से इसने कुछ हद तक रिकवरी कर ली है। आज बीएसई पर यह 1.61% की बढ़त के साथ ₹1133.75 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह पिछले क्लोजिंग प्राइस ₹1115.80 से 3.15% रिकवर होकर ₹1151.00 के भाव पर पहुंच गया था।

नजारा टेक के शेयरों में बिकवाली की यह आंधी रियल-मनी ऑनलाइन गेम्स पर सरकार के प्रतिबंध के चलते आई। हालांकि नजारा टेक ने साफ किया है कि इस बिल का उसकी अर्निंग्स या ऑपरेटिंग प्रॉफिट पर कोई सीधा असर नहीं होगा लेकिन मूनशाइन टेक्नोलॉजी (पोकरबाजी) में निवेश ने निवेशकों की चिंता बढ़ाई तो भाव क्रैश कर गए।

Nikhil Kamath और Madhusudan Kela को कितना लगा शॉक?


जून 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से निखिल कामत के पास कामत एसोसिएट्स के जरिए इसके 15,04,782 शेयर हैं जो कंपनी की 1.62% इक्विटी होल्डिंग के बराबर है। वहीं मधुसूदन केला के पास इसके 10,96,305 शेयर हैं जो कंपनी की 1.18% इक्विटी होल्डिंग है। दोनों के पास कुल मिलाकर 26,01,087 इक्विटी शेयर हैं और चार दिनों में बीएसई पर यह ₹386.6 टूटकर सोमवार 25 अगस्त को इंट्रा-डे में ₹1,014.75 पर आ गया था और इन दोनों के निवेश की कुल वैल्यू ₹100.55 करोड़ गिर गई।

Rekha Jhunjhunwala को गिरावट का नहीं लगा झटका

रेखा झुनझुनवाला को नजारा टेक के शेयरों की गिरावट से इस कारण झटका नहीं लगा क्योंकि जून तिमाही में ही उन्होंने इसके सारे बेच डाले थे। जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में रेखा झुनझुनवाला का नाम अब नहीं दिख रहा है यानी कि रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में अब इसके शेयर नहीं है या उनकी होल्डिंग 1% से कम है। बता दें कि नियमों के मुताबिक 1% से अधिक होल्डिंग वाले ही शेयरहोल्डर्स के नाम का खुलासा करना अनिवार्य है। इससे पहले मार्च 2025 के आखिरी में रेखा झुनझुनवाला के पास नजारा टेक के 61.8 लाख शेयर थे जोकि कंपनी की 7.06% हिस्सेदारी के बराबर है। रेखा झुनझुनवाला ने 13 जून को बीएसई पर 13 लाख शेयर और एनएसई पर 14 लाख शेयर करीब ₹1225 के औसत भाव पर करीब ₹334 करोड़ में बेचा था।

कैसी है शेयरों की सेहत और आगे क्या है रुझान?

नजारा टेक के शेयर पिछले साल 25 अक्टूबर 2024 को ₹835.30 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 10 महीने में यह 73.59% उछलकर 13 अगस्त 2025 को ₹1450.00 के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है।

अब आगे की बात करें तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने इसकी रेटिंग को घटाकर रिड्यूस कर दिया और टारगेट प्राइस को ₹1500 से घटाकर ₹1100 कर दिया है। यह कटौती इसलिए की क्योंकि ब्रोकरेज फर्म ने मूनशाइन को लेकर इसके टारगेट प्राइस में ₹400 जोड़ा था, उसे ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स पर बैन के चलते जीरो कर दिया। वैसे नजारा का कहना है कि रियल मनी गेमिंग में इसका सीधा एक्सपोजर नहीं है और इसके जून 2025 तिमाही के वित्तीय आंकड़ों में मूनशाइन का रेवेन्यू शामिल नहीं है।

पेटीएम का बड़ा ऐलान, ब्रोकिंग कंपनी Paytm Money में डालेगी ₹300 करोड़ की नकदी 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।