NBCC share price: सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में आज 5 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 5.06 फीसदी की गिरावट के साथ 85.70 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने 11 फरवरी को बताया कि उसे कुल मिलाकर ₹272.33 करोड़ के दो ऑर्डर मिले हैं। शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच पॉजिटिव न्यूज के बावजूद कंपनी के शेयरों में बिकवाली हो रही है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 23,157 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 139.90 रुपये और 52-वीक लो 70.14 रुपये है।
NBCC को मिले ₹272.33 करोड़ के दो ऑर्डर
एनबीसीसी ने बताया कि पहला ऑर्डर पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, बठिंडा से ₹170.33 करोड़ का मिला है। इसके तहत इंस्टीट्यूट के कैंपस में इन्फ्रास्ट्रक्चर और अन्य संबंधित कार्यों की योजना, डिजाइन और डेवलपमेंट किया जाना है।
दूसरा ऑर्डर नवोदय विद्यालय समिति से मिला है, जिसकी कीमत ₹102 करोड़ है। इस प्रोजेक्ट में असम के गुवाहाटी में एक क्षेत्रीय कार्यालय भवन का निर्माण, असम के कई नवोदय विद्यालयों (JNVs) में केंद्रीय कवरयुक्त आंगन का निर्माण और मेघालय और नागालैंड के कई नवोदय विद्यालयों (JNs) में मल्टीपर्पस हॉल का निर्माण शामिल है।
पिछले महीने भी मिले थे दो ऑर्डर
इसके अलावा, पिछले महीने भी कंपनी को कुल मिलाकर ₹229.75 करोड़ के दो ऑर्डर मिले थे। पहला ऑर्डर ₹148.4 करोड़ का है, जो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से AIIMS बिलासपुर के लिए मिला है। इसमें 72 आवासीय इकाइयों का निर्माण, चार लेक्चर हॉल (नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल साइंसेज के लिए), 204-बेड का अंडरग्रेजुएट बॉयज हॉस्टल, 334-बेड का अंडरग्रेजुएट गर्ल्स हॉस्टल और इंटरेक्टिव रूफटॉप सोलर PV पावर जेनरेशन सिस्टम की स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग शामिल है।
दूसरा ऑर्डर ₹81.35 करोड़ का है, जो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) विशाखापट्टनम से मिला है। यह प्रोजेक्ट स्थायी कैंपस में एक नए हॉस्टल, डाइनिंग बिल्डिंग और संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी सेवाओं से जुड़ा है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।