Credit Cards

NCC Ltd साल 2025 में अब तक 32% लुढ़का, क्या आगे तेजी आने की है गुंजाइश? ब्रोकरेज की 'बाय' रेटिंग बरकरार

NCC Share Price: फरवरी महीने की शुरुआत में कंपनी का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही रिजल्ट जारी हुआ था। तिमाही के दौरान एनसीसी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 11 प्रतिशत घटकर 205.86 करोड़ रुपये रह गया

अपडेटेड Feb 23, 2025 पर 10:04 AM
Story continues below Advertisement
NCC शेयर शुक्रवार, 21 फरवरी को बीएसई पर 186.90 रुपये पर बंद हुआ।

NCC Stock Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी एनसीसी लिमिटेड का शेयर पिछले एक महीने में 23 प्रतिशत नीचे आ चुका है। वहीं 6 महीनों में राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाला यह शेयर 40 प्रतिशत सेे ज्यादा की मार झेल चुका है। बीएसई के डेटा के मुता​बिक, साल 2025 में शेयर की कीमत 32 प्रतिशत लुढ़क चुकी है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज Nuvama Institutional Equities एनसीसी के शेयर के लिए टारगेट प्राइस 382 रुपये से घटाकर 282 रुपये प्रति शेयर कर दिया था। यह शेयर के मौजूदा भाव से 51 प्रतिशत तक ज्यादा है। हालांकि ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी थी।

वहीं एक्सिस सिक्योरिटीज इस शेयर में आगे 10 प्रतिशत तक की तेजी आने की गुंजाइश देख रही है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग के साथ 213 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। कंपनी का मार्केट कैप 11700 करोड़ रुपये है। शेयर शुक्रवार, 21 फरवरी को बीएसई पर 186.90 रुपये पर बंद हुआ।

भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला अगस्त 2022 में इस दुनिया को अलविदा कह गए। ट्रेंडीलाइन के डेटा के मुताबिक, उनकी पत्नी रेखा राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में दिसंबर 2024 तक एनसीसी लिमिटेड की 12.5 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।


दिसंबर तिमाही में NCC का मुनाफा 11 प्रतिशत घटा

फरवरी महीने की शुरुआत में कंपनी का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही रिजल्ट जारी हुआ था। तिमाही के दौरान एनसीसी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 11 प्रतिशत घटकर 205.86 करोड़ रुपये रह गया। शेयरहोल्डर्स के लिए मुनाफा 193.18 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले कंपनी का मुनाफा 230.96 करोड़ रुपये और शेयरहोल्डर्स के लिए 220.65 करोड़ रुपये था।

5 छोटे टुकड़ों में बंट जाएगा डिफेंस शेयर, कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का किया ऐलान, 17 मार्च है रिकॉर्ड डेट

EBITDA में सालाना आधार पर 16.6 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 420.9 करोड़ रुपये पर आ गया। दिसंबर 2023 तिमाही में EBITDA 504.4 करोड़ रुपये रहा था। EBITDA मार्जिन भी घटकर 7.9% रह गया, जो एक साल पहले 9.6% था।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।