Credit Cards

Nestle India बोनस शेयर बांटने की तैयारी में, बोर्ड मीटिंग की डेट हुई फिक्स

Nestle India Bonus Share: जनवरी 2024 में नेस्ले इंडिया का स्टॉक स्प्लिट हुआ था। 10 रुपये फेस वैल्यू वाला 1 शेयर, 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में टूटा था। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 62.76 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Jun 19, 2025 पर 7:10 PM
Story continues below Advertisement
Nestle India का शेयर BSE पर 19 जून को 1 प्रतिशत गिरावट के साथ 2309.10 रुपये पर बंद हुआ।

किटकैट और मैगी जैसे प्रोडक्ट्स की ओनर FMCG कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर बांटने की तैयारी में है। कंपनी का बोर्ड 26 जून 2025 को मीटिंग करने वाला है, जिसमें बोनस शेयर दिए जाने का प्रपोजल रखा जाएगा। इस बारे में कंपनी ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है। प्रपोजल पर अभी जरूरी मंजूरियां लेना बाकी है। नेस्ले इंडिया के शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है।

BSE पर 19 जून को शेयर 1 प्रतिशत गिरावट के साथ 2309.10 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.2 लाख करोड़ रुपये है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 62.76 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,777 रुपये है, जो 27 सितंबर 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 2,115 रुपये 5 मार्च 2025 को देखा गया।

23 जून को BSE सेंसेक्स से बाहर हो जाएगा Nestle India


जनवरी 2024 में नेस्ले इंडिया का स्टॉक स्प्लिट हुआ था। 10 रुपये फेस वैल्यू वाला 1 शेयर, 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में टूटा था। 23 जून से नेस्ले इंडिया के शेयर बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स से बाहर कर दिए जाएंगे। इसके साथ इंडसइंड बैंक के शेयर को भी बाहर किया जाएगा। इन दोनों शेयरों की जगह ट्रेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लेंगे। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अनुसार, सेंसेक्स से नेस्ले इंडिया के बाहर होने से शेयर में 20.9 करोड़ डॉलर की निकासी होगी।

मार्च तिमाही में मुनाफा 4 प्रतिशत गिरा

Nestle India Ltd का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5% गिरकर 885 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले यह 934 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू एक साल पहले से 4% बढ़कर 5,504 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 5,268 करोड़ रुपये था। नेस्ले इंडिया ने शेयरहोल्डर्स के लिए 10 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। इससे पहले कंपनी वित्त वर्ष 2025 के लिए ही 14.25 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है।

10% तक फिसले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर, टॉप लूजर्स में Mobikwik, Minda Corp समेत ये नाम शामिल

ब्रोकरेज को शेयर से क्या उम्मीद

मार्च तिमाही के नतीजों के बाद प्रभुदास लीलाधर ने 'बाय' रेटिंग के साथ 2559 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था। वहीं मोतीलाल ओसवाल ने 'होल्ड' कॉल के साथ 2400 रुपये का टारगेट सेट किया था। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 'होल्ड' रेटिंग के साथ 2350 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया था। शेयर मोतीलाल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के टारगेट प्राइस को टच कर चुका है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।