सुपर कंप्यूटर बनाने वाली दिग्गज कंपनी नेटवेब टेक (Netweb Tech) के शेयरों की घरेलू मार्केट में गुरुवार 27 जुलाई को धांसू एंट्री हुई थी। लिस्टिंग के दिन ही इसके शेयरों की थोक में खरीदारी हुई। Lansforsakringar Asienfond ने खुले बाजारों में लेन-देन के जरिए इसके 28 लाख शेयर खरीदे जो कंपनी की 4.99 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। यह खरीदारी औसतन 925.15 रुपये के भाव पर हुई। एक्सचेंजों पर मौजूद बल्क डील्स के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। नेटवेब की बात करें तो इसके शेयर की 89 फीसदी प्रीमियम पर एंट्री हुई और पहले दिन यह 500 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले बीएसई पर 910.50 रुपये (NetWeb Tech Share Price) यानी 82 फीसदी प्रीमियम पर बंद हुआ। ओपन एंडेड इनवेस्टमेंट कंपनी Lansforsakringar Asienfond ने पिछले महीने 15 जून 2023 को एक्सिस बैंक के 2793 शेयर 968 रुपये के औसत भाव पर खरीदे थे।
Netweb Tech ने आईपीओ निवेशकों की जमकर कराई कमाई
नेटवेब टेक के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था। 631 करोड़ रुपये का यह इश्यू ओवरऑल 90.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों ने भी इसमें जमकर पैसे लगाए थे। इश्यू के तहत नए शेयर भी जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है।
इन शेयरों में भी हुई बल्क डील्स
एक्सचेंजों पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को नेटवेब टेक के अलावा इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में भी हलचल दिखी। यूरोप की फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप सोसायटी जनरल (Societe Generale) ने 127.96 रुपये के औसत भाव पर इसके 27.84 लाख शेयर यानी 0.59 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली। इसके शेयर गुरुवार को 1.5 फीसदी बढ़कर 127.60 रुपये पर पहुंच गए। इसके अलावा सोसायटी जनरल ने एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज में भी 769.97 रुपये के भाव पर 5.94 लाख शेयर यानी 1.08 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली। इसके शेयर गुरुवार को 2.8 फीसदी उछलकर 789.55 रुपये पर पहुंच गए।
वहीं दूसरी तरफ पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड ने एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज के 6.8 लाख शेयर यानी 1.24 फीसदी हिस्सेदारी 770.08 रुपये के औसत भाव पर बेच दी। जून 2023 के आंकड़ों के मुताबिक पीजीआईएम इंडिया ट्रस्टीज की पीजीआईएम इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड के जरिए इसमें 1.46 फीसदी हिस्सेदारी थी।