Netweb Tech share का भाव 6 महीनों में 37% टूटा, अब एनालिस्ट को इसमें दिखे तेजी के संकेत, जानें वजह

Netweb Tech Shares Price: नेटवेब टेक्नोलॉजीज शेयर के भाव में पिछले छह महीनों में 37 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। इसके बावजूद ब्रोकरेज फर्म स्टॉक पर की लॉन्ग टर्म ग्रोथ, विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग के बारे में आशावादी बने हुए हैं। विश्लेषकों के अनुसार ये प्रमुख रेजिस्टेंस स्तरों से आगे मोमेंटम प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहा है

अपडेटेड Mar 26, 2025 पर 1:45 PM
Story continues below Advertisement
Netweb Tech पर Equirus Securities ने अपनी रेटिंग को 'ऐड' से 'बाय' में अपग्रेड किया है। वहीं आईआईएफएल कैपिटल ने 2,130 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ स्टॉक पर 'ऐड' रेटिंग दी है

Netweb Tech Shares Price: पिछले छह महीनों में नेटवेब टेक्नोलॉजीज शेयर के भाव में 37 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। इसके बावजूद ब्रोकरेज फर्म स्टॉक पर की लॉन्ग टर्म ग्रोथ, विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence (AI) और हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग (HPC) के बारे में आशावादी बने हुए हैं। विश्लेषकों के अनुसार, नेटवेब टेक्नोलॉजीज (Netweb Technologies) वर्तमान में 1,400 से 1,800 रुपये की निर्धारित सीमा के भीतर कारोबार कर रहा है। ये प्रमुख रेजिस्टेंस स्तरों से आगे मोमेंटम प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहा है।

सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा बताते हैं कि शेयर 9 EMA से ऊपर है, लेकिन 20 EMA से नीचे है। इसकी वजह से ये मिले-जुले संकेत दिखा रहा है। मेहरा ने कहा, "इस सीमा से आगे के एक मूव से तेजी का मोमेंटम ट्रिगर हो सकता है, जो संभावित रूप से ब्रेकआउट की ओर ले जा सकता है।" हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि बिक्री का दबाव शेयर को करेक्टिव फेज की ओर धकेल सकता है। उन्होंने कहा कि 1,550 रुपये का लेवल शॉर्ट टर्म रेजिस्टेंस स्तर है। अगर इसे तोड़ता है, तो तेजी की शुरुआत हो सकती है। हालांकि, 1,350 रुपये से ऊपर बने रहने में नाकामयाब से इस पर बिक्री का दबाव बढ़ सकता है।

रेलिगेटर ब्रोकिंग के मुताबिक 1,820 तक चढ़ सकता है स्टॉक


रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा को मजबूत आधार बनने के संकेत मिल रहे हैं। शेयर का भाव सपोर्ट जोन के आसपास मंडरा रहा है। हायर लो के साथ साइडवेज कंसोलिडेशन दिखा रहा हैं। मिश्रा ने बताया, "यह निकट अवधि में पॉजिटिव रुझान का संकेत दे रहा है। यहां 1,290 रुपये का लेवल मजबूत सपोर्ट के रूप में कार्य कर सकता है। इसमें आने वाले सत्रों में 1,800 से 1,820 रुपये तक की बढ़त दिखने की संभावना है।"

Equirus Securities ने 2,130 रुपये का टारगेट प्राइस

Equirus Securities ने नेटवेब पर अपनी रेटिंग को 'ऐड' से 'बाय' में अपग्रेड किया है। जबकि आईआईएफएल कैपिटल ने 2,130 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ स्टॉक पर 'ऐड' रेटिंग बनाए रखी है।

नेटवेब का AI business एक प्रमुख ग्रोथ ड्राइवर के रूप में उभरा है। ये अब कुल रेवन्यू में 14.7 प्रतिशत का योगदान दे रहा है, जो एक साल पहले 8 प्रतिशत था। वित्त वर्ष 2025 के अंत तक यह हिस्सा बढ़कर 20 प्रतिशत होने का अनुमान है। इसे सरकार और निजी कंपनियों दोनों से बढ़ते एआई निवेश का सपोर्ट प्राप्त है। एक्सपोर्ट रेवन्यू भी कंपनी के कुल रेवन्यू का 9 प्रतिशत रहा। ये इसके AI और HPC सॉ्ल्यूशंस के लिए अंतर्राष्ट्रीय मांग के विस्तार का संकेत दे रहा है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।