18% उछला विजय केडिया और मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो का स्टॉक, शेयरहोल्डर्स को मिलने वाला है ₹12 का डिविडेंड

Neuland Laboratories Share Price: पिछले 2 साल में न्यूलैंड लैबोरेटरीज का शेयर 392 प्रतिशत और 1 साल में 80 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी के अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे 31 जुलाई को बोर्ड मीटिंग के बाद घोषित किए जाएंगे। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 32.68 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Jul 14, 2025 पर 11:43 PM
Story continues below Advertisement
न्यूलैंड लैबोरेटरीज का मार्केट कैप 18000 करोड़ रुपये है।

Neuland Laboratories Stock Price: फार्मा कंपनी न्यूलैंड लैबोरेटरीज के शेयर में सोमवार, 14 जुलाई को जबरदस्त तेजी है। दिन में BSE पर शेयर पिछले बंद भाव से 20 प्रतिशत तक चढ़कर 14767.20 रुपये के हाई तक चला गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 18.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 14601.10 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 12 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिलने वाला है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई 2025 है।

इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। अनुमान है कि शेयर में खरीद बढ़ने की अहम वजह यही है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 14 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।

न्यूलैंड लैबोरेटरीज का मार्केट कैप 18700 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 32.68 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। यह शेयर दिग्गज निवेशक विजय केडिया और मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में शामिल है।


2 साल में 392 प्रतिशत चढ़ा Neuland Laboratories शेयर

पिछले 2 साल में न्यूलैंड लैबोरेटरीज का शेयर 392 प्रतिशत, 1 साल में 80 प्रतिशत और एक सप्ताह में 24 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं 5 साल में यह लगभग 2200 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 18,089.55 रुपये है, जो 4 दिसंबर 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 7,900 रुपये 23 जुलाई 2024 को देखा गया। मई महीने में ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 14775 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था।

मार्च तिमाही में मुनाफा 28 करोड़ रुपये

न्यूलैंड लैबोरेटरीज का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 328.36 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 27.73 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 21.62 करोड़ रुपये दर्ज की गई। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1,476.84 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 259.43 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 202.20 करोड़ रुपये रही। कंपनी के अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे 31 जुलाई को बोर्ड मीटिंग के बाद घोषित किए जाएंगे।

कमजोर नतीजों और FII बिकवाली से गिरा बाजार, अनुज सिंघल से जाने आगे कैसी रह सकती है Nifty-Bank Nifty की चाल

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jul 14, 2025 3:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।