Neuland Laboratories Stock Price: फार्मा कंपनी न्यूलैंड लैबोरेटरीज के शेयर में सोमवार, 14 जुलाई को जबरदस्त तेजी है। दिन में BSE पर शेयर पिछले बंद भाव से 20 प्रतिशत तक चढ़कर 14767.20 रुपये के हाई तक चला गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 18.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 14601.10 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 12 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिलने वाला है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई 2025 है।