Get App

18% उछला विजय केडिया और मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो का स्टॉक, शेयरहोल्डर्स को मिलने वाला है ₹12 का डिविडेंड

Neuland Laboratories Share Price: पिछले 2 साल में न्यूलैंड लैबोरेटरीज का शेयर 392 प्रतिशत और 1 साल में 80 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी के अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे 31 जुलाई को बोर्ड मीटिंग के बाद घोषित किए जाएंगे। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 32.68 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Ritika Singhअपडेटेड Jul 14, 2025 पर 11:43 PM
18% उछला विजय केडिया और मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो का स्टॉक, शेयरहोल्डर्स को मिलने वाला है ₹12 का डिविडेंड
न्यूलैंड लैबोरेटरीज का मार्केट कैप 18000 करोड़ रुपये है।

Neuland Laboratories Stock Price: फार्मा कंपनी न्यूलैंड लैबोरेटरीज के शेयर में सोमवार, 14 जुलाई को जबरदस्त तेजी है। दिन में BSE पर शेयर पिछले बंद भाव से 20 प्रतिशत तक चढ़कर 14767.20 रुपये के हाई तक चला गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 18.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 14601.10 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 12 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिलने वाला है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई 2025 है।

इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। अनुमान है कि शेयर में खरीद बढ़ने की अहम वजह यही है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 14 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।

न्यूलैंड लैबोरेटरीज का मार्केट कैप 18700 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 32.68 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। यह शेयर दिग्गज निवेशक विजय केडिया और मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में शामिल है।

2 साल में 392 प्रतिशत चढ़ा Neuland Laboratories शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें