Credit Cards

नए निवेशकों को भारत की ग्रोथ पर पूरा भरोसा, IT, फार्मा में आगे जारी रहेगी तेजी- एन जयकुमार

एन जयकुमार ने कहा कि नए निवेशकों का रकम बाजार में निवेशित रहेगी। नए निवेशकों का सेविंग और कंजम्पशन पर पूरा भरोसा है। नए निवेशकों का भारत की ग्रोथ पर पूरा भरोसा है। डॉलर में मजबूती का IT, फार्मा को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। फार्मा सेक्टर में तेजी आगे भी जारी रह सकती है। US, यूरोप में फार्मा सेगमेंट की मजबूत ग्रोथ संभव है

अपडेटेड Jan 13, 2025 पर 4:31 PM
Story continues below Advertisement
एन जयकुमार ने कहा कि नए निवेशकों का रकम बाजार में निवेशित रहेगी। नए निवेशकों का सेविंग और कंजम्पशन पर पूरा भरोसा है।

CNBC-आवाज़ के 20 साल के जश्न के मौके पर सीएनबीसी-आवाज के साथ बाजार के मौजूदा हाल और आगे के आउटलुक पर बात करते हुए प्राइम सिक्योरिटीज (Prime Securities) के एमडी एन जयकुमार (N Jayakumar) ने कहा कि इक्विटी कल्ट डेवलप करने में CNBC-आवाज़ का बड़ा योगदान है। कई दशक तक चैनल अपनी भागादारी जारी रखेगा।

बाजार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बाजार में सही समय पर निवेश करना बड़ा काम है। बाजार में निवेश जारी रखना जरुरी है। निवेशकों को SIP और MFs में निवेश बरकरार रखना चाहिए, सिर्फ 20% राशि के साथ ट्रेडिंग करें। 44 साल में US में निवेशकों ने कई संकट का सामना किया। 1987 में एक दिन में मार्केट 23% गिरा था। एशियन संकट और ग्लोबल फाइनेंशियल संकट भी देखा। सैलरी से बाजार में इक्विटी निवेश का US में कल्चर था। भारतीय बाजार में भी सैलरीड लोग बाजार की तरफ बढ़े है। पिछले 5 साल में इक्विटी निवेश 3% से बढ़कर 5% हुआ। अगले 15-20 साल में इक्विटी निवेश 15% तक संभव है। इक्विटी निवेश बढ़ने पर FIIs बिकवाली का असर नहीं होगा।

बाजार बढ़ रहा अब स्ट्रक्चरल बॉटम की तरफ


पिछले 3 साल में पहली बार बाजार में गिरावट देखने को मिला। पोर्टफोलियो के मुकाबले मार्केट में गिरावट कम रही है। बाजार अब स्ट्रक्चरल बॉटम की तरफ बढ़ रहा है। लंबी तेजी से पहले स्ट्रक्चरल बॉटम बनता दिखाई दे रहा। ट्रंप के आने से US में निवेश बढ़ सकता है। दुनिया में दिक्कतें थीं तो भारत के मार्केट अच्छा कर रहे थे। गिरावट निवेशकों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका है।

IT, फार्मा, रियल एस्टेट में आगे जारी रहेगी तेजी

एन जयकुमार ने कहा कि नए निवेशकों का रकम बाजार में निवेशित रहेगी। नए निवेशकों का सेविंग और कंजम्पशन पर पूरा भरोसा है। नए निवेशकों का भारत की ग्रोथ पर पूरा भरोसा है। डॉलर में मजबूती का IT, फार्मा को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। फार्मा सेक्टर में तेजी आगे भी जारी रह सकती है। US, यूरोप में फार्मा सेगमेंट की मजबूत ग्रोथ संभव है। इंपोर्ट ड्यूटी पर राहत भी फार्मा सेक्टर के लिए पॉजिटिव है। रियल एस्टेट में भी अच्छा निवेश बढ़ सकता है।

जून तक रुपया 88-90 तक का स्तर दिखाएगा

गिरते रुपये पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जून तक डॉलर के मुकाबले रुपया 88-90 तक जाएगा। रुपये में कमजोरी से एक्सपोर्ट से जुड़े सेक्टर को फायदा मिलेगा। कई NRIs भारत में वापस लौट सकते है। NRIs का कारोबार विदेश में रहेगा लेकिन वो भारत लौटेंगे। NRIs के भारत आने से भी बड़ी पैसा भारत में आएगा।

अगले कुछ समय में सरकारी, प्राइवेट कैपेक्स में तेजी संभव

पिछले 6 महीने से बाजार में करेक्शन का पीरियड है। प्राइवेट कैपेक्स में अभी भी बढ़ोतरी नहीं हुई है। पिछले 8 महीने में सरकार कैपेक्स काफी कम रहा। नवंबर के बाद सरकार ने कैपेक्स बढ़ाना शुरू किया है। कई फसलों की MSP बढ़ाने से एग्री सेक्टर को फायदा होगा। MFI की दिक्कतें अगली 2 तिमाही में खत्म हो सकती है। कुछ समये से MFI से जुड़े शेयरों में तेजी रही। कलेक्शन एफिशियंसी बढ़ने से MFI में तेजी आएगी। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण इनकम बढ़ने से फाइनेंशियल में रिकवरी आएगी। मौजूदा स्तर से इंडेक्स में मंदी करना सही नहीं होगा। अगले कुछ समय में सरकारी, प्राइवेट कैपेक्स में तेजी आएगी।

अभी भी कई मिडकैप शेयरों के वैल्युएशन आकर्षक

कई मिडकैप शेयरों के वैल्युएशन काफी महंगे हुए थे। मिडकैप में करेक्शन ज्यादा चिंता की बात नहीं । ज्यादा चलने वाले मिडकैप में करेक्शन काफी हुआ । अभी भी कई मिडकैप शेयरों के वैल्युएशन आकर्षक लग रहे है । करेक्शन आना बाजार की लंबी चाल के लिए जरूरी है।

बाजार दिग्गजों के समृद्धि के मंत्र : लंबी अवधि में भारत में बेहतर रिटर्न संभव, अगले 20 साल में AI,बायोसाइंस और स्पेस कंपनियां होंगी काफी बड़ी

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।