Get App

Chai Point का दो साल में आएगा आईपीओ, चाय का 'OYO' बना रही है कंपनी

बेंगलुरु की टी कैफे चेन (Tea Cafe Chain) चाय प्वाइंट (Chai Point) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। यह आईपीओ अगले डेढ़ से दो साल में आ सकता है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 23, 2022 पर 11:51 AM
Chai Point का दो साल में आएगा आईपीओ, चाय का 'OYO' बना रही है कंपनी
Chai Point की शुरुआत वर्ष 2010 में हुई थी और इसके देश के 9 शहरों में 180 रिटेल आउटलेट्स हैं।

बेंगलुरु की टी कैफे चेन (Tea Cafe Chain) चाय प्वाइंट (Chai Point) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। यह आईपीओ अगले डेढ़ से दो साल में आ सकता है। चाय प्वाइंट के को-फाउंडर और सीईओ अमूलीक सिंह बिजराल ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि मुनाफा बढ़ाने के लिए कंपनी ने तकनीक में भारी निवेश किया है, यह ब्रूइंग मशीन बना रही है और अब इसकी योजना 18-24 महीने में आईपीओ लाने की है। चाय प्वाइंट अब तक Saama Capital और Eight Roads Ventures समेत अन्य निवेशकों से 5.5 करोड़ डॉलर जुटा चुकी है।

कंपनी की शुरुआत वर्ष 2010 में हुई थी और इसके देश के 9 शहरों में 180 रिटेल आउटलेट्स हैं। रिटेल आउटलेट्स के अलावा चाय प्वाइंट कॉरपोरेट कंपनियों, थर्ड पार्टी रिटेल आउटलेट्स के साथ-साथ अलग से बाजारों और अपने आउटलेट्स के जरिए पैकेज्ड गुड्स की बिक्री करती है।

Inox Green Energy की लिस्टिंग ने किया निराश, 7% डिस्काउंट पर शेयरों की शुरुआत

Chai Point बनेगा चाय का 'OYO'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें