बेंगलुरु की टी कैफे चेन (Tea Cafe Chain) चाय प्वाइंट (Chai Point) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। यह आईपीओ अगले डेढ़ से दो साल में आ सकता है। चाय प्वाइंट के को-फाउंडर और सीईओ अमूलीक सिंह बिजराल ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि मुनाफा बढ़ाने के लिए कंपनी ने तकनीक में भारी निवेश किया है, यह ब्रूइंग मशीन बना रही है और अब इसकी योजना 18-24 महीने में आईपीओ लाने की है। चाय प्वाइंट अब तक Saama Capital और Eight Roads Ventures समेत अन्य निवेशकों से 5.5 करोड़ डॉलर जुटा चुकी है।