Newgen Software Shares: टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली न्यूजेन सॉफ्टवेर के शेयर एक तगड़ा ऑर्डर हासिल करने के चलते रॉकेट बन गए। कंपनी ने $25 लाख डॉलर (₹20.8 करोड़) के ऑर्डर के बारे में बुधवार 4 जून को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद जानकारी दी थी। अब आज जब मार्केट खुला तो शेयर 9% से अधिक उछल गए। इस तेजी का निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे अधिकतर तेजी खत्म हो गई। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 0.03% की मामूली बढ़त के साथ ₹1224.95 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.07% उछलकर ₹1335.70 पर पहुंच गया था।
किस ऑर्डर ने बढ़ाई Newgen Software की स्पीड?
बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में न्यूजेन सॉफ्टवेयर ने जानकारी दी कि इसे $25 लाख (₹20.8 करोड़) का एक इंटरनेशनल ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर इसके एंटरप्राइज वर्कफ्लो और कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम की सप्लाई और इसे लागू करने का है। इस पर पांच साल में काम पूरा करना है। सौदे के तहत क्लाइंट के कई बिजनेस लाइन में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए न्यूजेन को काम करना है।
पिछले वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में न्यूजेन सॉफ्टवेयर का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2.92% उछलकर ₹108.34 करोड़ और ऑपरेशनल रेवेन्यू 14.56% उछलकर ₹429.89 करोड़ पर पहुंच गया। कारोबारी नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने ₹5 के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया था। अब शेयरों की बात करें तो न्यूजेन सॉफ्टवेयर के शेयर इस साल की शुरुआत में 15 जनवरी, 2025 को ₹1795.50 पर थे जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से चार महीने से भी कम समय में यह 58.78% फिसलकर 7 अप्रैल, 2025 को ₹740.05 के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।