Credit Cards

Newgen Software Shares: तिमाही नतीजे आते ही 6.5% टूटा शेयर, बेचने की लगी होड़, कमजोर EBITDA ने बढ़ाई चिंता

Newgen Software Shares: न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 17 जुलाई को अचानक करीब 6.5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट कंपनी के जून तिमाही के नतीजे के बाद आई, जो शेयर बाजार में कारोबार के दौरान ही जारी हुए। ऑपरेटिंग मोर्चे पर कंपनी के कमजोर प्रदर्शन से निवेशक निराश दिखे, जिसके चलते इसके शेयरों में बिकवाली देखने को मिली

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 2:51 PM
Story continues below Advertisement
Newgen Software Shares: कंपनी के रेवेन्यू और मुनाफे में सालाना आधार पर हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई

Newgen Software Shares: न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 17 जुलाई को अचानक करीब 6.5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट कंपनी के जून तिमाही के नतीजे के बाद आई, जो शेयर बाजार में कारोबार के दौरान ही जारी हुए। ऑपरेटिंग मोर्चे पर कंपनी के कमजोर प्रदर्शन से निवेशक निराश दिखे, जिसके चलते इसके शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। न्यूजेन सॉफ्टवेयर ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सालाना आधार पर 6 फीसदी घटकर 45 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं EBITDA मार्जिन भी 15% से घटकर 14% पर आ गया।

जून तिमाही के दौरान कंपनी पर सबसे अधिक बोझ कर्मचारियों से जुड़ी खर्च और वित्तीय लागत का रहा। कर्मचारियों से जुड़े खर्च जून तिमाही में बढ़कर 181.5 करोड़ रुपये पहुंच गए, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 174 करोड़ रुपये था।

रेवेन्यू और मुनाफे में हल्की बढ़ोतरी

कमजोर ऑपरेटिंग प्रदर्शन के बावजूद कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 2% की मामूली बढ़त देखने को मिली, जो 321 करोड़ रुपये रही। वहीं, कंपनी का शुद्ध मुनाफा 4 फीसदी बढ़कर 50 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 48 करोड़ रुपये था।


न्यूजेन के कारोबार में भौगोलिक रूप से भी कमजोर प्रदर्शन सामने आया है। कंपनी के इंडिया बिजनेस के रेवेन्यू में पर मामूली बढ़त देखने को मिली, लेकिन मार्च तिमाही की तुलना में इसमें गिरावट आई। वहीं यूरोप बिजनेस का रेवेन्यू पिछली तिमाही के ₹138.56 करोड़ से गिरकर ₹103.4 करोड़ पर आ गया।

एशिया पैसिफिक (APAC) इलाके का राजस्व पिछली तिमाही के ₹69.2 करोड़ से घटकर ₹49.9 करोड़ पर आ गया, और सालाना आधार पर लगभग स्थिर रहा। अमेरिका से मिलने वाला रेवेन्यू भी सालाना आधार पर स्थिर रहा, लेकिन मार्च तिमाही की तुलना में इसमें गिरावट आई।

निवेशकों में बेचैनी

न्यूजेन सॉफ्टवेयर के तिमाही नतीजों के बाद इसके शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। दोपहर 2.30 बजे के करीब, कंपनी के शेयर एनएसई पर 5.71 फीसदी की गिरावट के साथ 1,029.10 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। साल 2025 की शुरुआत से अब तक कंपनी का शेयर करीब 40% तक गिर चुका है, जिससे निवेशकों की चिंता और बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें- Bonus Share: हर शेयर पर मिलेंगे दो शेयर फ्री, पंतजलि फूड्स ने बोनस इश्यू का किया ऐलान

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।