निफ्टी और बैंक निफ्टी पर आशीष बहेती ने कहा गिरावट पर करें खरीदारी, ऑटो स्टॉक में बताया सस्ता ऑप्शन

आशीष ने निफ्टी पर राय देते हुए कहा इसमें काफी पॉजिटिव स्विंग है। लिहाजा ऊंचाई पर इसमें नया ट्रेड लेने की राय नहीं होगी। निफ्टी में ऑलरेडी एक बड़ा मूव दिख चुका है। निफ्टी में सपोर्ट लेवल अभी भी 18000 पर ही है। अगर निफ्टी में गिरावट आने पर ये 18070 के आस-पास मिले तो इसमें तेजी का ट्रेड ले सकते हैं

अपडेटेड Jan 09, 2023 पर 1:46 PM
Story continues below Advertisement
Ashok Leyland में आशीष बहेती ने सस्ता ऑप्शन बताया। उन्होंने इसमें 150 के स्ट्राइक वाला कॉल ऑप्शन खरीदने की सलाह दी है

तीन दिनों की गिरावट के बाद बाजार में रिकवरी का मूड दिख रहा है। निफ्टी 18100 के पार निकल गया है। बैंक निफ्टी में तेजी नजर आई है। कॉल राइटर्स की बात करें तो निफ्टी में 18000, 18100 और 18400 के स्तर पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव नजर आये हैं। वहीं सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 18100, 18000 और 17900 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये हैं। बैंक निफ्टी की बात करें तो बैंकिंग इंडेक्स में 42200, 42700 और 43000 के स्तर पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव नजर आये। वहीं सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 42700, 42500 और 42000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। आज सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में NAV रिसर्च के आशीष बहेती ने बाजार पर अपनी राय दी। उन्होंने शानदार कॉल्स भी बताये। इसके साथ ही कमाई का एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया।

NAV रिसर्च के आशीष बहेती की बाजार पर राय

आशीष ने कहा कि निफ्टी में काफी पॉजिटिव स्विंग है। लेकिन इतनी ऊंचाई पर इसमें नया ट्रेड लेने की सलाह नहीं होगी क्योंकि निफ्टी में ऑलरेडी एक बड़ा मूव आ चुका है। हालांकि इसमें गिरावट आती है तो नये ट्रेड के मौके तलाशे जा सकते हैं। निफ्टी में सपोर्ट लेवल अभी भी 18000 के स्तरों पर ही है। अगर निफ्टी 18070 के आस-पास मिले तो इसमें तेजी का ट्रेड ले सकते हैं। उस समय स्टॉपलॉस 18000 के स्तर पर लगाना चाहिए। इसमें 18200 के स्तर देखने को मिल सकते हैं।


बैंक निफ्टी का स्ट्रक्चर भी सुधरता हुआ दिखाई दे रहा है। इसमें भी बाय ऑन डिप्स की ही रणनीति अपनाने की सलाह होगी। इसमें 42500 के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। जिनके पास पहले से ही लॉन्ग पोजीशन है उन्हें 42900 के लक्ष्य के लिए बने रहना चाहिए।

NAV रिसर्च के आशीष बहेती के कमाई वाले कॉल्स

HCL Tech Future : खरीदें - 1052 रुपये, लक्ष्य - 1090 रुपये, स्टॉपलॉस - 1040 रुपये

HDFC AMC Future : खरीदें - 2180 रुपये, लक्ष्य - 2240 रुपये, स्टॉपलॉस - 2140 रुपये

सस्ता ऑप्शन कराएगा जोरदार कमाईः Ashok Leyland (अशोक लीलैंड)

आशीष बहेती ने कहा कि आज हमने ऑटो सेक्टर से सस्ता ऑप्शन चुना है। ये सेक्टर अच्छा परफॉर्म कर रहा है लिहाजा इस सेक्टर के दिग्गज स्टॉक्स अशोक लीलैंड पर दांव लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अशोक लीलैंड की जनवरी के एक्सपायरी वाली 150 के स्ट्राइक वाली कॉल 4.25 रुपये के स्तर पर खरीदें। इसमें 7 से 9 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इस पर उन्होंने 2 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।