Nifty Trade Setup: 13 अगस्त को निफ्टी-बैंक निफ्टी की कैसी रहेगी चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Trade Setup: 12 अगस्त को निफ्टी 98 अंक गिरकर 24,487 पर बंद हुआ और 100-DMA से नीचे फिसला। एक्सपर्ट से जानिए कि बुधवार 13 अगस्त को निफ्टी और बैंक निफ्टी की चाल कैसी रहेगी और कौन से लेवल अहम रहेंगे।

अपडेटेड Aug 12, 2025 पर 7:44 PM
Story continues below Advertisement
Nifty Trade Setup: एक्सपर्ट के मुताबिक, निफ्टी में 24,300-24,400 के सपोर्ट स्तर से खरीदारी उभर सकती है।

Nifty Trade Setup: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार, 12 अगस्त को रिकवरी रैली कमजोर पड़ गई। सोमवार की तेज बढ़त के बाद ऊपरी स्तरों से बिकवाली के दबाव में निफ्टी 98 अंक टूटकर 24,487 पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में इंडेक्स 24,702 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा, लेकिन वहां से 200 अंक से ज्यादा फिसलते हुए दिन के निचले स्तर के पास सत्र समाप्त किया। आखिरी घंटे की तेज बिकवाली ने निफ्टी को 100-DMA (24,514) से नीचे धकेल दिया।

अब बुधवार को निफ्टी और बैंक निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि मंगलवार को बाजार में क्या खास हुआ।

टॉप गेनर्स और लूजर्स


निफ्टी में टेक महिंद्रा, मारुति और हीरो मोटोकॉर्प शीर्ष लाभ वाले शेयरों में रहे। दूसरी ओर, बाजाज फाइनेंस, ट्रेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे बड़े नुकसान में रहे, जिसने इंडेक्स पर दबाव बढ़ाया।

सेक्टोरल परफॉर्मेंस की बात करें, तो फार्मा, मीडिया, हेल्थकेयर और ऑटो सेक्टर के शेयरों में मजबूती देखी गई। हालांकि, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और रियल्टी इंडेक्स सबसे बड़े लूजर्स रहे, जिससे बेंचमार्क इंडेक्स पर नकारात्मक असर पड़ा। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.27% टूटा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

टैरिफ और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के चलते ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का दबाव बना रहा। निफ्टी दिन के उच्च स्तर 24,700 से गिरकर 200 अंक से ज्यादा नीचे बंद हुआ। HDFC सिक्योरिटीज के नंदीश शाह ने कहा कि 24,340 का स्तर, जहां हाल के स्विंग लो दर्ज हुए हैं, निफ्टी के लिए सपोर्ट बना हुआ है। वहीं, आज का उच्च स्तर 24,702 अब शॉर्ट-टर्म रेजिस्टेंस का काम करेगा।

LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी शॉर्ट-टर्म में अस्थिर रहेगा और किसी स्पष्ट दिशा में नहीं जाएगा। उनके मुताबिक, 24,450 का स्तर तत्काल सपोर्ट है, जिसके नीचे फिसलने पर निफ्टी 24,337 या उससे नीचे जा सकता है। ऊपर की ओर, 24,660-24,700 का जोन रेजिस्टेंस रहेगा और इसके ऊपर टिकने पर 24,850 से 25,000 तक की तेजी संभव है।

HDFC सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा कि सोमवार की तेज बढ़त के बाद शुरू हुआ शॉर्ट-टर्म अपट्रेंड बरकरार है और आने वाले सत्रों में 24,300-24,400 के सपोर्ट स्तर से खरीदारी उभर सकती है। उनके अनुसार, निफ्टी शॉर्ट-टर्म में फिर से 24,700 के अहम रेजिस्टेंस को टेस्ट कर सकता है।

निफ्टी बैंक का टेक्निकल व्यू

निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.84% गिरकर 55,043.70 पर बंद हुआ। पिछले सत्र की रिकवरी के बाद इंडेक्स इंट्राडे गेन संभाल नहीं सका और नकारात्मक क्षेत्र में फिसल गया। इंडेक्स 50-SMA, 20-SMA और 9-EMA से नीचे बना हुआ है, जो शॉर्ट-टर्म कमजोरी का संकेत देता है।

Suzlon Energy Q1 Results: सुजलॉन को ₹324 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू में तगड़ा उछाल; फोकस में रहेगा स्टॉक

SAMCO सिक्योरिटीज के ओम मेहरा के अनुसार, 100-SMA लगभग 55,000 के पास है और इसके नीचे फिसलने पर गिरावट तेज हो सकती है। अगला सपोर्ट 54,700 और उसके बाद 54,450 पर है, जो कमजोरी जारी रहने पर अहम कुशन का काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 55,650 के ऊपर क्लोजिंग मिलने तक रिकवरी के प्रयास सीमित रहेंगे और इस स्तर के पास कड़ा रेजिस्टेंस मिलेगा।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Aug 12, 2025 7:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।