कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी निचले स्तरों से सवा सौ प्वाइंट सुधरकर 22450 के ऊपर आया। HDFC BANK, TCS, TECH MAHINDRA और HCL टेक ने जोश भरा। बैंक निफ्टी में भी सुधार दिखा। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में प्रशांत सावंत ने अरबिंदो फार्मा पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने एनएमडीसी पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए पोलीकैब पर दांव लगाया। जबकि सनी अग्रवाल ने रेमंड पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Aurobindo Pharma
प्रशांत सावंत ने Aurobindo Pharma के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अप्रैल की एक्सपायरी वाली 1120 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 37 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 55 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 30 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
राजेश सातपुते ने NMDC पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि NMDC में 220 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 232/235 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 215 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Polycab
प्रकाश गाबा ने Polycab पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Polycab में 5238 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 5300 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 5200 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Raymond
सनी अग्रवाल ने मिडकैप सेगमेंट से Raymond का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Raymond के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1874 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा 2200 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )