Credit Cards

सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी, इन 4 स्टॉक्स में ट्रेडिंग से होगी तगड़ी कमाई

PVR Inox पर सच्चितानंद उत्तेकर ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 1400 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 66 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 85/88 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 54 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Jun 12, 2023 पर 11:47 AM
Story continues below Advertisement
NLC India पर सनी अग्रवाल ने मिडकैप सेगमेंट से 102 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बाजार US फेड के फैसले से पहले 'वेट एंड वॉच' की स्थिति में नजर आ रहा है। सेंसेक्स निफ्टी में मामूली तेजी दिखाई दी। जबकि निफ्टी बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहा है। IT, रियल्टी शेयरों से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट ऊपर चढ़ गया है। ऐसे बाजार में कमाई के लिए सच्चितानंद उत्तेकर ने पीवीआर आयनॉक्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि चंदन तापड़िया ने बीईएल में एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इनके अलावा राहुल शर्मा ने रेमंड पर दांव लगाया। जबकि प्रकाश दीवान ने एनएलसी इंडिया पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

    चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः PVR Inox

    सच्चितानंद उत्तेकर ने PVR Inox के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 1400 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 66 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 85/88 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 54 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः BEL Future


    चंदन तापड़िया ने BEL पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि BEL में 124 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 128 से 129 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 120.50 रुपये पर लगाएं।

    निफ्टी 18,800 को पार करने के लिए कर सकता है संघर्ष, कंसोलिडेट होने के दिख रहे आसार: Laurence Balanco of CLSA

    चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Raymond

    शिवांगी सरडा ने Raymond पर खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि Raymond में 1662 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1750 से 1800 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1580 रुपये पर लगाएं।

    चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः NLC India

    सनी अग्रवाल ने मिडकैप सेगमेंट से NLC India का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि NLC India के स्टॉक में मिड से लॉन्ग टर्म के नजरिये से 102 रुपये के आस-पास खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम अवधि में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।