Credit Cards

निफ्टी 18,800 को पार करने के लिए कर सकता है संघर्ष, कंसोलिडेट होने के दिख रहे आसार: Laurence Balanco of CLSA

CLSA के Laurence Balanco ने CNBC-TV18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि 18,800 अंक के पार जाने के लिए निफ्टी संघर्ष करता नजर आ सकता है। हालांकि निकट अवधि में इसमें कंसोलिडेशन भी दिखने के आसार हैं। उन्होंने कहा कि हमें मिडकैप इंडेक्स में और 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद हैं

अपडेटेड Jun 12, 2023 पर 11:08 AM
Story continues below Advertisement
CLSA के Laurence Balanco ने कहा कि निवेशकों को फार्मा शेयरों से दूर रहना चाहिए। ये सेक्टर निकट भविष्य में सीमित दायरे में रह सकता है

सीएलएसए (CLSA) के लॉरेंस बालांको (Laurence Balanco) ने CNBC-TV18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि निफ्टी 18,800 अंक के पार जाने के लिए संघर्ष करता दिखाई दे सकता है। लेकिन निकट अवधि में इसमें कुछ कंसोलिडेशन दिखने की संभावना है। उन्होंने कहा, "फरवरी में देखा गया नैस्डैक (Nasdaq) का स्तर और मार्च 2022 के दौरान हिट हुआ उच्च स्तर अगले रेजिस्टेंस जोन हैं।" उन्होंने कहा, "हम मिडकैप इंडेक्स में और 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद करते हैं।" उन्होंने ये भी कहा कि मिडकैप अब "भारतीय बाजार का अग्रणी हिस्सा" है।

Balanco का मानना है कि मिडकैप में ऑटो शेयरों अपने लार्ज-कैप प्रतिद्वंद्वियों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं। मिड-कैप स्पेस में दिखाई दिया मौजूदा आउटपरफॉर्मेंस अगली कुछ तिमाहियों तक जारी रह सकता है।

मिडकैप शेयरों पर Balanco ने कहा, मिडकैप इंडेक्स में एब्सल्यूट प्राइस एक्शन एक ब्रेकआउट की पुष्टि करता है। सीएलएसए 18 महीने के प्राइस एक्शन के बाद रिलेटिव प्राइस एक्शन ब्रेकआउट की उम्मीद कर रहा है।


Today's Top Brokerages Calls: टीवीएस मोटर, एक्सिस बैंक, IEX, केईसी इंटरनेशनल हैं ब्रोकर्स के रडार पर

उन्होंने कहा कि मिडकैप स्पेस में फाइनेंशियल शेयरों से पिछड़ने से भी ब्रेकआउट देखने को मिलते हैं। हालांकि लंबी अवधि में 'अल्टीमेट ब्रेकआउट' का नेतृत्व बैंकों द्वारा किया जाएगा।

अलग-अलग शेयरों और सेक्टर्स के बारे में बात करते हुए Balanco ने कहा कि निफ्टी बैंक भारतीय बाजार में सीएलएसए का पसंदीदा इंडेक्स है। कंपनी ने रियल्टी शेयरों में अहम ब्रेकआउट देखा है। उन्होंने कहा कि निवेशकों को फार्मा शेयरों से बचना चाहिए। इसकी वजह ये है कि निकट भविष्य में इन शेयरों के सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।