TVS मोटर SEMG में अतिरिक्त 25% हिस्सा खरीदेगी। SEMG (SWISS E-MOBILITY GROUP) में अपनी सिंगापुर सब्सिडियरी के जरिए हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी 47,232 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 25% हिस्सा खरीदेगी। SEMG B2B, B2C ई-प्लेटफॉर्म में कारोबार करती है। SEMG अपने खुद के ब्रांड भी बेचती है। TVS मोटर्स की SEMG 100% सब्सिडियरी हो जायेगी। इसके चलते ये स्टॉक ब्रोकर्स के रडार पर आया है। मैक्वायरी ने इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। वहीं एक्सिस बैंक पर सिटी ने खरीदारी की राय दी है। जबकि IEX पर यूबीएस ने बुलिश नजरिया अपनाया है।
मैक्वायरी ने टीवीएस मोटर पर OUTPERFORM रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1418 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
सिटी ने एक्सिस बैंक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1080 रुपये प्रति शेयर तय किया है। बैंक ग्राहक अनुभव, तकनीक, टैलेंट पूल में अंतर करना चाह रहा है। बैंक 500 और शाखाएं शुरू करने की योजना बना रहा है। हालांकि इनका प्रारूप भिन्न हो सकता है। बैंक का फोकस एलसीआर रिटेल जमा बढ़ाने, शाखा उत्पादकता में सुधार करने पर है। इसके अलावा कासा मार्केट शेयर बढ़ाने पर भी फोकस है।
यूबीएस ने आईईएक्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 200 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि मार्केट कपलिंग के बारे में चिंता; जरूरत से ज्यादा की जा रही है। MBED एक्जीक्यूशन जटिल निपटान प्रक्रियाओं को देखते हुए कठिन हो सकता है। ट्रांस कैपाब्लिटी को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने के लिए इंटर-रीजनल ट्रांस या ग्रीन एनर्जी में मार्केट कपलिंग हो सकती है।
नोमुरा ने केईसी इंटरनेशनल पर खरीदारी की रेटिंग दी है। शेयर का लक्ष्य 598 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का EBITDA मार्जिन और कैश फ्लो में सुधार पर फोकस है। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में अफगानिस्तान की बकाया राशि का हिस्सा मिलना शुरू होगा। वित्त वर्ष 24 में EBITDA मार्जिन में सुधार देखने को मिल सकता है। वहीं FY24 के अंत तक मार्जिन मोटे तौर पर सामान्य हो जाएगा।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)