Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

TVS MOTOR पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि TVS मोटर Swiss E-Mobility Group में अतिरिक्त 25% हिस्सा खरीदेगी। TVS मोटर अपनी सिंगापुर सब्सिडियरी के जरिए हिस्सा खरीदेगी। 47,232/शेयर के भाव पर TVS मोटर 25% हिस्सा खरीदेगी। SEMG TVS मोटर्स की 100% सब्सिडियरी हो जायेगी

अपडेटेड Jun 12, 2023 पर 8:29 AM
Story continues below Advertisement
INFO EDGE पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि हैपिली अनमैरिड मार्केट को VLCC ने 61 करोड़ रुपये में खरीदा है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    डिमांड में सुस्ती की आशंकाओं के चलते कच्चे तेल में नरमी कायम है। क्रूड शुक्रवार को डेढ़ परसेंट से ज्यादा फिसल गया। क्रूड का भाव 74 डॉलर के करीब पहुंच गया। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। उधर सोने में फ्लैट कारोबार होता हुआ दिखाई दिया। लिहाजा गोल्ड लोन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TVS MOTOR और INFO EDGE सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1. SBI LIFE INSURANCE (Green)

    सालाना आधार पर कंपनी का मई में प्रीमियम 58% बढ़ा। 2M FY24 प्रीमियम 36% बढ़ा, मई रिटेल APE 8% बढ़ा


    2. LIC (Red)

    सालाना आधार पर कंपनी का मई में प्रीमियम 11% घटा। 2M FY24 प्रीमियम 28% घटा, रिटेल APE 1% घटा

    3. TVS MOTOR (Green)

    SEMG (Swiss E-Mobility Group) में TVS मोटर अतिरिक्त 25% हिस्सा खरीदेगी। अपनी सिंगापुर सब्सिडियरी के जरिए हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी 47,232/शेयर के भाव पर 25% हिस्सा खरीदेगी। TVS मोटर्स की SEMG 100% सब्सिडियरी होगी। 2022 में SEMG में सब्सिडियरी के जरिए 75% हिस्सा खरीदा था

    4. COCHIN SHIPYARD (Green)

    कंपनी भारतीय नौसेना के 300 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित हुई

    5. AMBALAL SARABHAI ENTERPRISES (Green)

    कंपनी की सब्सिडियरी ने वडोदरा में नया प्लांट शुरू किया। ऑन्कोलॉजी और सिंथेटिक API का नया प्लांट शुरू किया

    6. CMS INFO SYSTEMS (Green)

    IIFL MF ने 12.36 लाख शेयर खरीदे हैं। SBI MF ने 67.13 लाख शेयर खरीदे हैं। वेल्यूक्वेस्ट ने 10.08 लाख शेयर खरीदे हैं। गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल ने 25 लाख शेयर खरीदे हैं। अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने 20 लाख शेयर खरीदे हैं। 360 ONE MF ने 12 लाख शेयर खरीदे हैं

    7. GHCL (Green)

    NSE और BSE पर कंपनी के डीमर्ज आर्म की आज लिस्टिंग होगी

    8. ITI (Red)

    Acuite रेटिंग्स ने कंपनी की लॉन्ग टर्म रेटिंग घटाई

    9. JTL INDUSTRIES (Green)

    NSE पर आज से शेयर की ट्रेडिंग शुरू होगी

    10. ION EXCHANGE (Green)

    स्टॉक स्प्लिट की एक्स डेट आज है। शेयर में तेजी संभव है

    Dividend Stocks : TCS, केनरा बैंक और इंडियन बैंक समेत ये 27 स्टॉक हो जाएंगे एक्स-डिविडेंड, इसी हफ्ते शेयर खरीदने का आखिरी मौका

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-GO FASHION (Red)

    गो फैशन में आज ब्लॉक डील संभव है। Sequoia Capital पूरी हिस्सेदारी बेच सकता है। ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस 1135 रुपये/शेयर संभव है। गो फैशन में Sequoia Capital की 10.18% हिस्सेदारी है। ब्लॉक डील का साइज 624 करोड़ संभव है

    2-MAHARASHTRA SEAMLESS (Green)

    कंपनी ने 234 करोड़ रुपये के कर्ज का प्रीपेमेंट किया। अच्छी ऑर्डर बुक और बेहतर लिक्विडिटी ने लोन प्री-पेमेंट में मदद की

    3-INFO EDGE (Green)

    VLCC ने हैपिली अनमैरिड मार्केट को 61 करोड़ रुपये में खरीदा। कैश और शेयर स्वैप के जरिए खरीदारी हुई

    4-PVR (Green)

    फिल्म आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग आज से शुरु होगी 187 लोकेशन पर करीब 2 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई

    5-DWARIKESH SUGAR (Green)

    ग्लोबल बाजार में चीनी के दामों में तेजी से शेयर में उछाल संभव है

    6-UTTAM SUGAR (Green)

    ग्लोबल बाजार में चीनी के दामों में तेजी से शेयर में उछाल संभव है

    7-GOKALDAS EXPORTS (Green)

    आज कंपनी के इन्वेस्टर मीट की वजह से शेयर पर फोकस है

    8. NAVEEN FLURINE (GREEN)

    JEFFERIES ने स्टॉक पर बुलिश रिपोर्ट दी है

    9. SRF (GREEN)

    JEFFERIES ने स्टॉक पर बुलिश रिपोर्ट दी है

    10. JUBILANT FOOD (RED)

    JP MORGAN की स्टॉक पर बेयरिश रिपोर्ट है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।