Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार बुधवार 22 मार्च को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 140 अंक उछलकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बढ़कर 17,150 के पास पहुंच गया। आज के कारोबार में सबसे अधिक तेजी फार्मा, कमोडिटी, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में दिखी। वहीं दूसरी ओर रियल्टी और मेटल शेयरों के इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.20% और 0.54% की बढ़त के साथ बंद हुए। इस तेजी के चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज एक दिन में करीब 1.06 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 139.91 अंक या 0.24% बढ़कर 58,214.59 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 44.10 अंक या 0.26% की तेजी के साथ 17,142.55 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों ने एक दिन में 1.06 लाख करोड़ कमाए
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में सबसे अधिक 2.18 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve), सन फार्मा (Sun Pharma), इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 0.87% से लेकर 2.18% तक की तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के ये 5 शेयर आज सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 9 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में सबसे अधिक 1.75% की गिरावट रही। इसके बाद एक्सिस बैंक (Axis Bank), नेस्ले इंडस्ट्रीज (Nestle Industries), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयरों में सबसे अधिक फिसलन रही और ये करीब 0.28% से लेकर 0.60% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,040 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,631 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,040 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,453 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 138 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।