Get App

बड़ी तेजी की राह पर चला अब निफ्टी, अनुज सिंघल से जानें अब क्या होनी चाहिए निवेश रणनीति

चार दिनों से बैंक निफ्टी ने खूबसूरत ट्रेड दिया है। हर दिन ये खरीदारी के जोन में आया और रफ्तार दिखाई। पहला रजिस्टेंस 55,800-56,000 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56,200-56,500 पर है । पहला सपोर्ट 55,000-55,200 पर जबकि बड़ा सपोर्ट 54,800-55,000 पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 8:57 AM
बड़ी तेजी की राह पर चला अब निफ्टी, अनुज सिंघल से जानें अब क्या होनी चाहिए निवेश रणनीति
अगला रजिस्टेंस 25,450-25,500 (ऑप्शंस और चार्ट आधारित) पर है जबकि 25,500 के ऊपर वक्त गुजारना जरूरी है। अगर 25,500 के ऊपर टिके तो 25,800-26,000 का रास्ता खुलेगा।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

निफ्टी अब बड़ी तेजी की राह पर चल रहा है। पैसा अब लॉन्ग कैरी करने पर बन रहा है। उम्मीद के मुताबिक 25,200 से 25,500 की चाल बहुत तेजी से आ रही है। उम्मीद के मुताबिक बैंक निफ्टी मौजूदा चाल को लीड कर रहा है। निफ्टी ने लगातार 8 दिनों से HIGHER LOW बना रहा है। इसका मतबल है कि 8 दिनों से ट्रेलिंग स्टॉप लॉस नहीं लग रहा है। कल का निचला स्तर पिछले दिन के निचले स्तर से 200 प्वाइंट दूर रहा।

बाजार: आज के संकेत

फेड ने उम्मीद के मुताबिक ब्याज 25 bps घटाया, पिछले साल के बाद पहली कटौती की। अभी ये साफ नहीं कि ये कटौती का पूरा CYCLE होने जा रहा है। फेड के गाइडेंस मिले-जुले हैं, लेकिन बयान उम्मीद से कहीं ज्यादा DOVISH है। पावेल ने खास तौर पर लेबर मार्केट का एक अहम फैक्टर के रूप में जिक्र किया, लेकिन पॉवेल ने इस कटौती को 'रिस्क मैनेजमेंट कटौती'कहा जिसे HAWKISH देखा जा रहा है। नैस्डैक में कुछ मुनाफावसूली हुई लेकिन फ्यूचर्स में तेजी है। सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी की आज एक्सपायरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें