जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी सर्विसेज (Gemstone Equity Research & Advisory Services) के संस्थापक मिलन वैष्णव का कहना है कि बाजार में बने टेक्निकल स्ट्रक्चर से संकेत मिलता है कि निफ्टी आईटी 39,446 के अपने पिछले हाई को हिट करने की राह पर है और अगली तिमाही तक ये उस स्तर को पार करने का प्रयास कर सकता है। मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा कि आईटी सेक्टर में उनका फोकस तीन खास शेयरों टीसीएस, इंफोसिस और एलटीआईमाइंडट्री पर रहेगा।