Get App

Nifty IT अगली तिमाही तक रिकॉर्ड हाई को पार करने की कर सकता है कोशिश, इन 3 शेयरों पर रहे फोकस : मिलन वैष्णव

पूंजी बाजार का लगभग दो दशकों के अनुभव रखने वाले मिलान का सुझाव है कि अगर बाजार में थोड़ा भी कंसोलीडेशन होता है तो एफएमसीजी सेक्टर के अच्छा प्रदर्शन की संभावना होगी। बारह महीनों से अधिक समय तक साइडवेज़ कारोबार करने के बाद निफ्टी आईटी इंडेक्स में मौजूदा तेजी आई है। निफ्टी आईटी के टेक्निकल स्ट्रक्चर से संकेत मिलता है कि ये 39,446 के अपने पिछले हाई को हिट करने की राह पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 16, 2024 पर 11:26 AM
Nifty IT अगली तिमाही तक रिकॉर्ड हाई को पार करने की कर सकता है कोशिश, इन 3 शेयरों पर रहे फोकस : मिलन वैष्णव
पॉलीकैब इंडिया में हाल के दिनों में आए जोरदार करेक्शन के बाद मिलन का कहना है कि यह कहना गलत होगा कि पॉलीकैब इंडिया में "डाउनसाइकिल" था

जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी सर्विसेज (Gemstone Equity Research & Advisory Services) के संस्थापक मिलन वैष्णव का कहना है कि बाजार में बने टेक्निकल स्ट्रक्चर से संकेत मिलता है कि निफ्टी आईटी 39,446 के अपने पिछले हाई को हिट करने की राह पर है और अगली तिमाही तक ये उस स्तर को पार करने का प्रयास कर सकता है। मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा कि आईटी सेक्टर में उनका फोकस तीन खास शेयरों टीसीएस, इंफोसिस और एलटीआईमाइंडट्री पर रहेगा।

पॉलीकैब इंडिया में हाल के दिनों में आए जोरदार करेक्शन के बाद मिलन का कहना है कि यह कहना गलत होगा कि पॉलीकैब इंडिया में "डाउनसाइकिल" था। मौजूदा स्तरों से इसके स्थिर होने की उम्मीद है और किसी भी गिरावट में इस स्टॉक को 3,350 रुपये पर सपोर्ट मिल सकता है।

पूंजी बाजार का लगभग दो दशकों के अनुभव रखने वाले मिलान का सुझाव है कि अगर बाजार में थोड़ा भी कंसोलीडेशन होता है तो एफएमसीजी (फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स) सेक्टर के अच्छा प्रदर्शन की संभावना होगी।

क्या आपको लगता है कि निफ्टी आईटी इंडेक्स अगली तिमाही तक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच जाएगा? इसके जवाब में मिलन ने कहा कि निफ्टी आईटी इंडेक्स ब्रॉडर मार्केट के मुकाबले तेजी से सुधर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें