Nifty Outlook and Strategy : FIIs की बिकवाली और कमजोर ग्लोबल सेंटिमेंट से बाजार पर दबाव, इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Stock market : इंश्योरेंस संशोधन बिल में कमीशन पर कैपिंग का फैसला संभव है। IRDAI इंश्योरेंस कमीशन घटा सकता है। पॉलिसी धारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला हो सकता है। इस खबर के बाद PB फिनटेक वायदा का टॉप लूजर बना है

अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 10:44 AM
Story continues below Advertisement
SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के AVP-इक्विटी टेक्निकल रिसर्च, क्षितिज गांधी का कहना है कि निफ्टी 50 अपने हालिया स्विंग हाई से नीचे ट्रेड कर रहा है जो हिचकिचाहट का संकेत है

Nifty trend : FIIs की बिकवाली और कमजोर ग्लोबल सेंटिमेंट से बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी 100 प्वाइंट फिसला है। एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, RIL और इंफोसिस ने प्रेशर बनाया है। बैंक निफ्टी भी 350 प्वाइंट नीचे है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है। इधर रुपया भी रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया है। लगातार चार दिनों से तेजी में चल रहे मेटल शेयरों में आज मुनाफावसूली नजर आ रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स करीब एक परसेंट कमजोर दिख रहा है। साथ ही कैपिटल मार्केट, डिफेंस, IT और PSU बैंकों में भी बिकवाली हावी है। लेकिन चुनिंदा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो शेयरों में रौनक है।

PM मोदी के जॉर्डन दौरे से फर्टिलाइजर शेयर जोश में नजर आ रहे हैं। जॉर्डन से PHOSPHORIC ACID और DAP जैसे कच्चे माल की सप्लाई को लेकर समझौते की उम्मीद है। FACT, चंबल और RCF 3 से 6 फीसदी तक भागे हैं। इस बीच MEESHO का धमाल जारी है। ये शेयर 8 परसेंट उछलकर ऑल टाइम हाई पर दिख रहा है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप भी 85,000 करोड़ के करीब पहुंच गया है।

इंश्योरेंस संशोधन बिल में कमीशन पर कैपिंग का फैसला संभव है। IRDAI इंश्योरेंस कमीशन घटा सकता है। पॉलिसी धारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला हो सकता है। इस खबर के बाद PB फिनटेक वायदा का टॉप लूजर बना है।


आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

टेक्निकल नज़रिए से देखें तो इंडेक्स एक कंसोलिडेशन रेंज में घूम रहा है। बड़ी ट्रेडिंग रेंज ऊपर की तरफ 26,220 और नीचे की तरफ 25,700 के बीच दिख रही है। लोअर हाई बनने से 26,200 का लेवल ट्रेंड में किसी भी बड़े बदलाव के लिए एक अहम लेवल बना हुआ है।

ऑप्शंस डेटा भी इस ज़ोन को एक रेजिस्टेंस के तौर पर दिखाता है। SAMCO सिक्योरिटीज का कहना है कि 26,200 स्ट्राइक पर लगभग 1.55 करोड़ कॉल कॉन्ट्रैक्ट मज़बूत रेजिस्टेंस का संकेत दे रहे हैं, जबकि 25,900 स्ट्राइक पर लगभग 1.89 करोड़ पुट कॉन्ट्रैक्ट एक ठोस सपोर्ट बेस का संकेत दे रहे हैं।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि कल की तरह, हम अपट्रेंड जारी रहने की उम्मीद बनाए रखेंगे। हालांकि,गिरते हुए पैरेलल ट्रेंडलाइन के ऊपरी सिरे पर होने के कारण, नीचे की ओर गिरावट भी उतनी ही संभव है, इसलिए हमें 25900 के लेवल पर नज़र रखनी होगी। दिन की शुरुआत में 26000-25970 के आसपास कंसोलिडेशन की उम्मीद है, जिसके बाद ऊपर जाने की कोशिशें होंगी।

आनंद राठी के सीनियर मैनेजर - इक्विटी रिसर्च जिगर एस पटेल का कहना है कि पिछले दो सेशन से निफ्टी 25,900–26,050 की एक छोटी रेंज में ट्रेड कर रहा है, जो शॉर्ट-टर्म कंसोलिडेशन का संकेत है। डेली चार्ट पर, 20-दिन का DEMA 25,900 के लेवल के पास मज़बूत सपोर्ट दे रहा है, जो 12 दिसंबर को बने गैप से भी मेल खाता है, जिससे इसका महत्व और बढ़ जाता है।

इसके अलावा, डेली RSI भी 50 के निशान से ऊपर है, जो बुलिश मोमेंटम का संकेत देता है। इस टेक्निकल सेटअप के आधार पर, उम्मीद है कि निफ्टी पॉजिटिव बना रहेगा और आने वाले सेशन में अपनी ऊपर की चाल फिर से शुरू कर सकता है।

SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के AVP - इक्विटी टेक्निकल रिसर्च क्षितिज गांधी का कहना है कि निफ्टी 50 अपने हालिया स्विंग हाई से नीचे ट्रेड कर रहा है, जो हिचकिचाहट का संकेत है, फिर भी इसे 25,800–25,750 ज़ोन में मज़बूत सपोर्ट मिल रहा है। ऊपर की तरफ, 26,100 के पास रेजिस्टेंस दिख रहा है और 26,200 के आसपास एक मज़बूत सप्लाई बैरियर है।

डेरिवेटिव्स डेटा भी इस रेंज को सपोर्ट कर रहे हैं, जिसमें 26,100–26,200 पर भारी कॉल ओपन इंटरेस्ट और 26,000 और 25,900 पर मज़बूत पुट राइटिंग है। जबकि मोमेंटम धीमा बना हुआ है, जब तक निफ्टी 25,750 से ऊपर रहता है, तब तक बड़ा रुझान पॉजिटिव बना हुआ है। 26,200 से ऊपर एक निर्णायक चाल बुलिश मोमेंटम को फिर से गति दे सकती है और नए स्विंग हाई की ओर रास्ता खोल सकती है।

 

 

Gold price today : मुनाफावसूली के चलते सोने का भाव घटा, जानिए कमोडिटी में कमाई के मंत्र

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।