Get App

Nifty Outlook: 8 दिसंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: निफ्टी 50 ने RBI की दर कटौती के बाद तेजी बनाए रखी है। एक्सपर्ट का मानना है कि मोदी-पुतिन मुलाकात का असर मार्केट पर दिख सकता है। जानिए सोमवार के लिए निफ्टी के अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 07, 2025 पर 3:55 PM
Nifty Outlook: 8 दिसंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से
SBI Securities के सुदीप शाह मानते हैं कि 26,300–26,350 का जोन निफ्टी के लिए बड़ा रेजिस्टेंस रहेगा।

Nifty Outlook: निफ्टी 50 ने लगातार दूसरे सत्र में बढ़त दर्ज की, क्योंकि RBI ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती करके इसे 5.25% कर दिया। हालांकि हफ्ते के दौरान एक सत्र में 0.06% की मामूली गिरावट आई। इससे इंडेक्स ने अपने तीन सप्ताह की जीत के सिलसिले को थोड़ी देर के लिए तोड़ दिया। इसके बावजूद ओवरऑल सेंटीमेंट मजबूत रहा।

अब सोमवार 8 दिसंबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि शुक्रवार को बाजार में क्या खास हुआ था।

RBI की पॉलिसी का बाजार पर असर

शुक्रवार को बाजार ऊंचाई पर बंद हुआ। इसे ब्याज दरों में कटौती और लिक्विडिटी बढ़ाने वाले फैसलों ने सपोर्ट दिया। RBI ने 2025 में अब तक कुल 125 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। साथ ही, सिस्टम में स्थायी लिक्विडिटी डालने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड OMO परचेज और 5 अरब डॉलर का तीन साल का डॉलर-रुपी बाय-सेल स्वैप घोषित किया गया। इससे बाजार का भरोसा और बढ़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें