Nifty Outlook: 2026 के पहले ट्रेडिंग सेशन में कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, एक्सपर्ट से जानिए अहम सपोर्ट-रेजिस्टेंस लेवल

Nifty Outlook: नए साल के पहले कारोबारी दिन निफ्टी की चाल पर सबकी नजर रहेगी। 2025 के आखिरी सत्र में मजबूत ब्रेकआउट दिखा। एक्सपर्ट्स से जानिए गुरुवार, 1 जनवरी 2026 के लिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल।

अपडेटेड Dec 31, 2025 पर 9:28 PM
Story continues below Advertisement
LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने 21-डे EMA दोबारा हासिल कर लिया है।

Nifty Outlook: पिछले कुछ सत्रों में बाजार में सुस्ती और हल्की कमजोरी देखने को मिल रही थी, लेकिन बुधवार को निफ्टी ने साफ ब्रेकआउट दिखाया। इंडेक्स ने पॉजिटिव ओपनिंग की और पूरे सत्र में मजबूती बनाए रखी। हालांकि, आखिरी समय में मुनाफावसूली जरूर दिखी, लेकिन इसके बावजूद निफ्टी दिन के ऊपरी स्तरों के पास बंद हुआ। इसने आखिर में 190 अंकों की बढ़त के साथ 26,129 पर क्लोजिंग दी।

अब नए साल के पहले कारोबारी दिन यानी 1 जनवरी 2026 को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, पहले जान लेते हैं कि 2025 के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में क्या खास हुआ।

दिग्गज शेयरों ने संभाली बाजार की कमान


बाजार में तेजी की अगुवाई बड़े और मजबूत शेयरों ने की। खासतौर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज और प्रमुख बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली।

निफ्टी के शेयरों में JSW Steel, ONGC और Tata Steel टॉप परफॉर्मर रहे। वहीं, TCS, Tech Mahindra और Grasim Industries पर बिकवाली का दबाव रहा और ये पिछड़ गए।

स्टील शेयरों में जबरदस्त तेजी की वजह

स्टील शेयरों में तेज उछाल तब देखने को मिला, जब सरकार ने चुनिंदा आयातित स्टील प्रोडक्ट्स पर तीन साल के लिए सेफगार्ड ड्यूटी लगाने का ऐलान किया। इस कदम का मकसद घरेलू स्टील उत्पादकों को सस्ते आयात से बचाना है, जिसका सीधा फायदा सेक्टर के शेयरों को मिला।

IT को छोड़कर सभी सेक्टर हरे निशान में

सेक्टोरल प्रदर्शन की बात करें तो निफ्टी IT को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए। ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल्स और मीडिया सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। इससे यह साफ हुआ कि रैली में व्यापक भागीदारी रही।

मिडकैप और स्मॉलकैप में भी दिखी मजबूती

ब्रॉडर मार्केट ने भी बेंचमार्क का पूरा साथ दिया। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.95% की तेजी रही निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 1.10% की बढ़त दर्ज की गई

स्टील शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। JSW Steel और Tata Steel के शेयर 2% से 5% तक चढ़े। ऑयल और गैस सेक्टर में भी तेजी रही। ONGC करीब 3% और Reliance Industries लगभग 2% ऊपर बंद हुई।

इसके उलट, AGR बकाया से जुड़े पुनर्गठन प्लान को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद Vodafone Idea के शेयरों में भारी दबाव देखने को मिला।

2025 में किन सेक्टर्स ने किया बेहतर प्रदर्शन

पूरे साल 2025 में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने करीब 10% का रिटर्न दिया, हालांकि ये कई एशियाई और ग्लोबल बाजारों से पीछे रहे।

PSU बैंक, मेटल और ऑटो सेक्टर सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले रहे, जिनमें 23% से 30% तक की तेजी आई। वहीं मीडिया, रियल्टी और IT सेक्टर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे और इनमें 12% से 20% तक की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी के 31 शेयरों ने साल का अंत पॉजिटिव रिटर्न के साथ किया, जिनमें 1% से लेकर 72% तक की तेजी रही।

2026 को लेकर एक्सपर्ट्स का नजरिया

मार्केट एक्सपर्ट्स फिलहाल सतर्क लेकिन सकारात्मक बने हुए हैं। मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका का मानना है कि 2025 में कंसॉलिडेशन के बाद 2026 में बाजार में स्थिर ग्रोथ देखने को मिल सकती है। इसके पीछे कॉरपोरेट अर्निंग्स में सुधार, प्राइवेट सेक्टर निवेश की वापसी और सरकारी नीतियों का समर्थन अहम रहेगा।

हालांकि, निकट अवधि में न्यू ईयर की छुट्टियों के चलते ग्लोबल ट्रेडिंग वॉल्यूम कम रहने से बाजार सीमित दायरे में रह सकता है और चुनिंदा शेयरों में ही खरीदारी दिखेगी।

टेक्निकल लेवल्स: सपोर्ट और रेजिस्टेंस

HDFC Securities के नागराज शेट्टी के मुताबिक, निफ्टी शॉर्ट टर्म में 26,250 से 26,350 के रेजिस्टेंस जोन की ओर बढ़ सकता है। नीचे की ओर 26,000 अहम सपोर्ट बना हुआ है।

LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने 21-डे EMA दोबारा हासिल कर लिया है। ट्रेंड अभी पूरी तरह बुलिश नहीं है, लेकिन मौजूदा रिकवरी आगे बढ़ सकती है। उनके मुताबिक 26,315 तक तेजी की गुंजाइश है और 26,100 शुरुआती सपोर्ट रहेगा।

वहीं HDFC Securities के नंदीश शाह का मानना है कि अगर निफ्टी 26,234 के पिछले स्विंग हाई के ऊपर टिकता है, तो 26,325 और उससे ऊपर नए ऑल-टाइम हाई का रास्ता खुल सकता है। नीचे की ओर 25,900 मजबूत सपोर्ट के तौर पर काम करेगा।

Market Outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 1 जनवरी को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।